Edited By Mahima,Updated: 23 Nov, 2023 05:03 PM

सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है,जहां हर दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। इसी बीच मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट की आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार चाहत पांडेय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। वीडियो में AAP की उम्मीदवार चाहत 'Simmba'...
नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां हर दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। इसी बीच मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट की आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार चाहत पांडेय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। वीडियो में AAP की उम्मीदवार चाहत ने 'Simmba' फिल्म के गाने 'आंख मारे' पर जबरदस्त डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं।

यह वीडियो लगभग 1 मिनट 6 सेकेंड का है, जिसमे चाहत ने जबरदस्त डांस ने सबका धयान अपनी तरफ आकर्षित किया है। हालांकि, अभी इस बात का पता नहीं चला है कि यह वीडियो कब का है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल AAP की उम्मीदवार की इस वीडियो को मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रहीं है। किसी ने चाहत का साथ दिया तो किसी ने उसकी निंदा की।

कुछ यूजर्स ने उनके पक्ष में कहा कि राजनीति में कदम रखने से पहले चाहत पांडे एक छोटे पर्दे की एक्ट्रेस रही हैं, इसलिए अगर उन्हों ने वीडियो शेयर कर भी दिया है तो इसमें क्या दिक्कत है?, जबकि दूसरे पक्ष ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में यह सब सही नही है।
बता दें कि एक्ट्रेस चाहत पांडेय ने राजनीती में आने से पहले कई टीवी धारावाहिकों में काम किया है। उन्होंने बेहद ही छोटी उम्र में काम करना शुरु कर दिया था। महज 17 साल की उम्र में टीवी शो पवित्र बंधन में काम कर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।

उसके बाद तेनालीरामन, राधा कृष्णन, सावधान इंडिया, नागिन-2, दुर्गा-माता की छाया, अलादीन और क्राइम पेट्रोल सहित कई टीवी सीरियल में भी काम किया। फिलहाल वह टीवी शो ' नथ जेवर या जंजीर' में महुआ नाम का किरदार निभा रही हैं। मध्य प्रदेश के दमोह की ही रहने वाली टीवी अभिनेत्री चाहत पांडेय ने इसी साल जून के माह में आम आदमी पार्टी को ज्वॉइन था।