अनुच्छेद 370 पर यूरोपियन संसद ने भी थपथपाई भारत की पीठ, कहा- फैसला आतंकवाद के खात्मे में मददगार

Edited By Tanuja,Updated: 02 Sep, 2019 11:09 AM

abrogation of article 370 will help curb terrorism  european parliament

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सही फैसला करार देते हुए यूरोपियन पार्लियामेंट (EP) ने भी भारत की पीठ थपथपाई है...

इंटरनेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सही फैसला करार देते हुए यूरोपियन पार्लियामेंट (EP) ने भी भारत की पीठ थपथपाई है। ईपी के मासिक अखबार में रविवार को छपी रिपोर्ट के मुताबिक पार्लियामेंट में भारत के इस फैसले को समर्थन मिला है। EP के सदस्य टॉमस जेकोव्स्की ने इसे भारत का आतंरिक मामला बताते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 खत्म होने से कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने में मदद मिलेगी।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, जेकोव्स्की ने कहा कि कुछ आतंकी संगठन कश्मीर घाटी और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंक फैला रहे हैं। ये सशस्त्र दल कथित रूप से जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक संगठनों से जुड़े व्यक्तियों पर हमलों के लिए जिम्मेदार रहे हैं। इनमें 6 राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और एक अलगाववादी नेता की हत्या भी शामिल है। टॉमस ने कहा कि अक्टूबर 2018 में स्थानीय चुनाव के दौरान आतंकी हमलों की घटनाएं सबसे ज्यादा सामने आईं। यहां नेताओं और जो कश्मीरी चुनाव में हिस्सा ले रहे थे, उनको धमकियां भी दी गईं।

 

ज्यादातर पाकिस्तानी आतंकी संगठन PoK से ही संचालित हो रहे हैं। टॉमस के मुताबिक, ‘‘5 अगस्त को भारत सरकार ने अनुच्छेद 370 को खत्म किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आतंकियों के खिलाफ बड़ा फैसला था। यह भारत का आंतरिक मामला है।’’ संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक, 1990 से लेकर अब तक कश्मीर में कई आतंकी संगठन पनपे हैं। मौजूदा वक्त में 4 बड़े आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन और हरकत उल-मुजाहिदीन सबसे ज्यादा सक्रिय हैं। इन सभी को पाक का समर्थन है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!