Edited By Rohini Oberoi,Updated: 18 Jun, 2025 03:55 PM

अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए बांसवाड़ा के डॉ. प्रतीक जोशी, उनकी पत्नी डॉ. कौमी व्यास और उनके तीनों बच्चों - प्रद्युत, मिराया और नकुल - के शवों की छठे दिन डीएनए टेस्ट के आधार पर पहचान हो गई है। गुजरात प्रशासन ने सभी पांचों मृतकों के शव परिजनों को...
नेशनल डेस्क। अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए बांसवाड़ा के डॉ. प्रतीक जोशी, उनकी पत्नी डॉ. कौमी व्यास और उनके तीनों बच्चों - प्रद्युत, मिराया और नकुल - के शवों की छठे दिन डीएनए टेस्ट के आधार पर पहचान हो गई है। गुजरात प्रशासन ने सभी पांचों मृतकों के शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए जिसके बाद मंगलवार देर रात अहमदाबाद में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
डीएनए टेस्ट से हुई शवों की पहचान
मृतक परिवार के कुलदीप भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. जोशी परिवार के पांच सदस्यों में से एक शव की पहचान सोमवार को ही हो गई थी जबकि शेष चार शवों की शिनाख्त बुधवार को डीएनए टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद हुई। कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद गुजरात प्रशासन ने सभी शवों को परिजनों को सौंप दिया।
परिजनों की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार
अंतिम संस्कार के समय बांसवाड़ा से गए दोनों परिवार (संभवतः पति और पत्नी पक्ष के) और अहमदाबाद में रह रहे परिजनों की मौजूदगी रही। सभी मृतकों के शवों का मंगलवार देर रात अहमदाबाद में ही दाह संस्कार करवा दिया गया।
गौरतलब है कि अहमदाबाद विमान हादसे में जोशी परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई थी जिससे बांसवाड़ा सहित पूरे देश में शोक का माहौल था। शवों की पहचान में देरी के कारण परिजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था लेकिन अब डीएनए टेस्ट से पहचान होने के बाद उनका अंतिम संस्कार हो सका है।