Alert News: 60 किमी की रफ्तार से चलेगी तेज हवाएं... अगले 1 घंटे बाद भीषण बारिश, IMD ने दी बड़ी चेतावनी

Edited By Updated: 19 Jun, 2025 07:41 PM

alert news strong winds will blow at a speed of 60 km

राजस्थान में मानसून पहुंच चुका है और इसके साथ ही गर्मी कम होने लगी है। गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने अगले डेढ़ घंटे के लिए कई जिलों में अलर्ट जारी किया है।

नेशनल डेस्क: राजस्थान में मानसून पहुंच चुका है और इसके साथ ही गर्मी कम होने लगी है। गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने अगले डेढ़ घंटे के लिए कई जिलों में अलर्ट जारी किया है।

किन जिलों में ऑरेंज अलर्ट?

मौसम विभाग ने जयपुर, दौसा, टोंक, अजमेर, करौली, सवाई माधोपुर और इनके आस-पास के इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जगहों पर तेज बारिश, बिजली चमकने, और 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।

येलो अलर्ट किन जिलों में?

झुंझुनूं, सीकर, चूरू, बूंदी, भीलवाड़ा, उदयपुर, कोटा, बारां, झालावाड़, जोधपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर और चित्तौड़गढ़ जैसे जिलों में हल्की बारिश, तेज आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है और हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।

बूंदी में मौसम सुहाना

बूंदी जिले में गुरुवार को सुबह से ही मौसम ठंडा और खुशगवार रहा। बारिश के बाद तापमान गिर गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। नैनवां में करीब एक घंटे तेज बारिश हुई जिससे सड़कों पर पानी भर गया। हालांकि, चेनपुरिया गांव में बिजली गिरने से एक गाय और एक भैंस की मौत हो गई।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!