Amazon Jobs Cut: Amazon में बड़ा झटका: 30,000 कॉरपोरेट पदों को खत्म करेगी कंपनी!

Edited By Updated: 23 Jan, 2026 03:00 PM

amazon tech sector tech industry ai cloud technology

Tech Industry में असुरक्षा की लहर एक बार फिर तेज हो गई है। दुनिया की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न (Amazon) अगले कुछ हफ्तों में बड़ी संख्या में कर्मचारियों को अपने संगठन से अलग करने की तैयारी कर रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम कंपनी की...

नेशनल डेस्क: Tech Industry में असुरक्षा की लहर एक बार फिर तेज हो गई है। दुनिया की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न (Amazon) अगले कुछ हफ्तों में बड़ी संख्या में कर्मचारियों को अपने संगठन से अलग करने की तैयारी कर रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम कंपनी की Corporate Team पर केंद्रित होगा, जिसमें लगभग 3.5 लाख कर्मचारी शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक, Amazon करीब 30,000 कॉरपोरेट पदों को खत्म करने की योजना बना रही है। हालांकि, इस प्रक्रिया का पूरा दायरा अभी स्पष्ट नहीं है और कंपनी की रणनीति में बदलाव भी हो सकता है। अनुमान है कि Amazon Web Services (AWS), रिटेल, Prime Video और Human Resources जैसे प्रमुख विभाग इस छंटनी की चपेट में आएंगे। यह कदम न सिर्फ अमेरिका, बल्कि भारत और अन्य देशों में भी असर डाल सकता है।

लागत घटाने और AI पर फोकस
कुछ महीनों पहले ही अमेज़न ने 14,000 पदों को समाप्त करने की घोषणा की थी और यह संकेत दिया था कि 2026 तक और कटौती संभव है। कंपनी का कहना है कि यह कदम संगठन को अधिक चुस्त बनाने, अनावश्यक मैनेजमेंट लेयर्स कम करने और खर्चों में कटौती के लिए उठाया जा रहा है। इसी दौरान, Amazon Artifical Intelligence (AI) और Cloud Technology में भारी निवेश कर रहा है। इसका मतलब है कि AI और डेटा-संबंधित पदों पर भर्ती जारी है, जबकि पारंपरिक भूमिकाओं में काम कर रहे कई कर्मचारियों को नौकरी छोड़नी पड़ सकती है।

अमेज़न के कर्मचारी आंकड़े
30 सितंबर 2025 तक, अमेज़न में कुल 15.7 लाख लोग काम कर रहे थे, जिनमें बड़ी संख्या वेयरहाउस और लॉजिस्टिक्स विभाग से जुड़ी थी। इससे पहले, 2022 के अंत और 2023 की शुरुआत में भी कंपनी ने लगभग 27,000 कर्मचारियों को संगठन से बाहर किया था।

पूरे टेक सेक्टर में छंटनी का असर
अमेज़न अकेली नहीं है। पूरी टेक इंडस्ट्री इस समय बड़े बदलावों के दौर से गुजर रही है। AI और क्लाउड तकनीक को भविष्य की दिशा मानकर कंपनियां नई रणनीतियां अपनाने लगी हैं। इसका सीधा असर कर्मचारियों की नौकरी की सुरक्षा पर पड़ रहा है। ऐसे में अमेज़न की नई छंटनी ने वैश्विक टेक सेक्टर में अनिश्चितता और बढ़ा दी है। कर्मचारियों के लिए यह समय चुनौतियों भरा है, और कंपनी के बदलाव यह संकेत दे रहे हैं कि भविष्य में नौकरी सुरक्षा के साथ-साथ कौशल में भी निरंतर निवेश जरूरी होगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!