'दिल्ली मेट्रो में बैठकर बुजुर्ग ने सुलगा ली बीड़ी', सोशल मीडिया यूजर्स बोले- हद्द हो गई

Edited By Updated: 25 Sep, 2023 06:33 PM

an elderly man lit a beedi while sitting in delhi metro

दिल्लीवासियों के लिए मेट्रो लाइफ-लाइन बन चुकी है। सुबह से शाम तक लाखों लोग दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं। इनमें नौकरीपेशा से लेकर दिहाड़ी मजदूर तक, हर तरह के लोग सफर करते हैं

नेशनल डेस्कः दिल्लीवासियों के लिए मेट्रो लाइफ-लाइन बन चुकी है। सुबह से शाम तक लाखों लोग दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं। इनमें नौकरीपेशा से लेकर दिहाड़ी मजदूर तक, हर तरह के लोग सफर करते हैं। कई लोग दिल्ली घूमने आते हैं और मेट्रो की सवारी किए बगैर चले जाएं ऐसा हो नहीं सकता। दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं। किसिंग सीन से लेकर लड़ाई झगड़े तक के वीडियो सोशल मीडिया पर सनसनी मचा चुके हैं। दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक बुजुर्ग को माचिस और बीड़ी के साथ देखा जा सकता है। बुजुर्ग मेट्रो में भी बीड़ी जलाने लगता है। इस घटना को यात्रियों ने मोबाइल फोन के कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। अब से सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा है।

मेट्रो में बुजुर्ग ने जलाई बीड़ी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग ने मेट्रो में सफर के दौरान अपनी जेब से बीड़ी और माचिस निकाल लेता है। दरअसल गांव और कस्बों से आने वाले लोगों में बीड़ी की तलब ऐसी होती है कि वह खुद को ज्यादा देर तक रोक नहीं सकते। बुजुर्ग मेट्रो में ही बीड़ी को सुलगा लेता है। इस दौरान पास में बैठा एक व्यक्ति वहां से उठकर चला जाता है। बुजुर्ग बीड़ी का एक कश भी लगा लेता है।वहीं पास में खड़े शख्स ने बुजुर्ग को टोका और बीड़ी बुझाने को कहा।


बुजुर्ग का स्वैग
मेट्रो में बीड़ी सुलगाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। लोग वीडियो को शेयर कर कई मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। कई लोग इसे बुजुर्ग का स्वैग बता रहे हैं। कुछ लोग दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों की वजह से ही आग लगने की घटनाएं होती हैं।

इससे पहले दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें एक कपल दरवाजे के पास खड़े होकर किस करते दिखे। ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और डीएमआरसी को टैग कर लोग सवाल उठा रहे हैं। इससे पहले भी दिल्ली मेट्रो के ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!