RCB vs PBKS: IPL 2025 फाइनल के खिताबी जंग से पहले जानिए पिच का मिजाज और टॉस की अहमियत

Edited By Updated: 03 Jun, 2025 11:10 AM

before the title battle of ipl 2025 final pitch and the importance of toss

आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला आज रात क्रिकेट के सबसे बड़े मैदान, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस रोमांचक जंग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) आमने-सामने होंगी। फैंस को इस खिताबी भिड़ंत का बेसब्री से इंतजार है जो शाम...

नेशलन डेस्क: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला आज रात क्रिकेट के सबसे बड़े मैदान, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस रोमांचक जंग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) आमने-सामने होंगी। फैंस को इस खिताबी भिड़ंत का बेसब्री से इंतजार है जो शाम 7:30 बजे शुरू होगी। टॉस का सिक्का ठीक 7 बजे उछलेगा और माना जा रहा है कि यह टॉस मैच की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगा।

पिच रिपोर्ट: बल्लेबाजों को मिलेगा फायदा

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच इस बार बल्लेबाजों की मददगार मानी जा रही है। क्वालीफायर-2 में भी इस मैदान पर खूब रन बने थे। मुंबई इंडियंस ने 203 रन बनाए थे और पंजाब किंग्स ने यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया था। इसका मतलब साफ है कि बल्लेबाजी करने वाली टीमों को इस पिच से भरपूर मदद मिल सकती है। साल 2025 में इस मैदान पर अब तक 8 मैच खेले जा चुके हैं जिनमें से 6 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। लेकिन इसी मैदान पर पिछला मैच दूसरी पारी में खेलने वाली टीम ने जीता था। ऐसे में टॉस जीतने के बाद कप्तानों के सामने रणनीति तय करना चुनौतीपूर्ण होगा।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL का इतिहास

इस मैदान पर अब तक कुल 43 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 21 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है जबकि 22 बार दूसरी पारी खेलने वाली टीम विजेता रही है। यानी आंकड़े एकदम बराबरी के हैं और इससे यह भी साफ है कि मैच का पासा पलटते देर नहीं लगती।

इससे साबित होता है कि यह पिच बल्लेबाजों को मौका जरूर देती है लेकिन अगर गेंदबाज सही लाइन-लेंथ से गेंदबाजी करें तो विकेट भी गिर सकते हैं।

टॉस की भूमिका: जीत का रास्ता तय कर सकता है टॉस

हाल के आंकड़ों के मुताबिक, टॉस जीतने वाली टीमों को थोड़ा सा फायदा जरूर मिला है, लेकिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच में एक अनोखी बात यह है कि यहां दोनों पारी में बराबरी का मुकाबला देखा गया है। खासकर फाइनल जैसे दबाव वाले मुकाबले में टॉस जीतने वाला कप्तान क्या फैसला करता है, यह दिलचस्प रहेगा।

दोनों टीमों की ताकत और संभावित प्लेइंग 12

पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग 12:

  1. प्रियांश आर्य

  2. प्रभसिमरन सिंह

  3. जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर)

  4. श्रेयस अय्यर (कप्तान)

  5. नेहाल वढेरा

  6. शशांक सिंह

  7. मार्कस स्टॉयनिस

  8. अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई

  9. विजयकुमार वैशक

  10. काइल जेमिसन

  11. अर्शदीप सिंह

  12. युज़वेंद्र चहल / हरप्रीत बराड़

पंजाब की टीम संतुलित नजर आ रही है। बल्लेबाजी में गहराई है और गेंदबाजी में अर्शदीप, जेमिसन और स्टॉयनिस जैसे खिलाड़ी मैच का रुख बदल सकते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु संभावित प्लेइंग 12:

  1. फिल सॉल्ट

  2. विराट कोहली

  3. मयंक अग्रवाल

  4. रजत पाटीदार (कप्तान)

  5. लियम लिविंगस्टन / टिम डेविड

  6. जितेश शर्मा (विकेटकीपर)

  7. रोमारियो शेफर्ड

  8. क्रुणाल पंड्या

  9. भुवनेश्वर कुमार

  10. यश दयाल

  11. जोश हेजलवुड

  12. सुयश शर्मा

आरसीबी की ताकत उनकी बल्लेबाजी और अनुभव से भरे गेंदबाज हैं। कोहली, पाटीदार और लिविंगस्टन जैसे नाम किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!