Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 30 Apr, 2025 09:05 AM

CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके लाखों छात्रों को अब सिर्फ रिजल्ट का इंतजार है। परीक्षा खत्म हुए एक महीना बीत चुका है और अब रिजल्ट की संभावित तारीखें सामने आ गई हैं।
नेशनल डेस्क: CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके लाखों छात्रों को अब सिर्फ रिजल्ट का इंतजार है। परीक्षा खत्म हुए एक महीना बीत चुका है और अब रिजल्ट की संभावित तारीखें सामने आ गई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट 10 से 15 मई और 12वीं का रिजल्ट 12 से 20 मई 2025 के बीच किसी भी दिन जारी किया जा सकता है। हालांकि बोर्ड ने फिलहाल आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया है लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा वेबसाइट पर की जाएगी।
इस साल परीक्षा में शामिल हुए थे रिकॉर्ड 42 लाख छात्र
साल 2025 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं कई मायनों में खास रहीं। इस बार करीब 42 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा में हिस्सा लिया। इनमें से 10वीं में 24.12 लाख और 12वीं में 17.88 लाख छात्र-छात्राएं शामिल थे। 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक चली जबकि 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई।
84 और 120 विषयों में हुई परीक्षा
CBSE ने इस साल कक्षा 10वीं के लिए 84 विषयों और 12वीं के लिए 120 विषयों में परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा शांति से संपन्न हुई और अब बोर्ड की कॉपियों की जांच प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जैसे ही मूल्यांकन का काम पूरा होगा वैसे ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
रिजल्ट कहां और कैसे चेक करें?
छात्रों और उनके माता-पिता को घबराने की जरूरत नहीं है। रिजल्ट जारी होने के बाद ये निम्नलिखित माध्यमों से देखा जा सकेगा:
रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया
-
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
-
होमपेज पर 10वीं या 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
-
नया पेज खुलेगा जहां रोल नंबर और पासवर्ड डालें।
-
सबमिट करते ही आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी।
-
इसे डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।
डिजिलॉकर से ऐसे मिलेगा रिजल्ट
DigiLocker में रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने आधार कार्ड या मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा। एक बार लॉगिन करने के बाद 'Central Board of Secondary Education' टैब में जाकर संबंधित कक्षा की मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
रिजल्ट में देरी क्यों नहीं होगी?
पिछले वर्षों के अनुभवों को देखें तो CBSE समय पर ही परिणाम जारी करता आया है। इस बार भी बोर्ड द्वारा वैल्यूएशन प्रोसेस में तकनीकी सहयोग लिया गया है जिससे तेजी से मूल्यांकन हो रहा है। यही कारण है कि मई के तीसरे सप्ताह तक रिजल्ट की उम्मीद की जा रही है।
छात्रों को सलाह
रिजल्ट के पहले किसी भी तरह की अफवाह या फर्जी लिंक से बचें। सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें। मोबाइल पर SMS और ऐप्स के जरिए भी रिजल्ट की जानकारी मिल जाएगी लेकिन इनकी पुष्टि वेबसाइट से जरूर करें।