Congratulations! दिल्ली मेट्रो की सफलता: भारत अब बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क वाला देश

Edited By Updated: 05 Jan, 2025 02:17 PM

congratulations india becomes world s third largest metro network

भारत अब दुनिया के सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क वाले देशों में तीसरे स्थान पर आ गया है। भारत का मेट्रो रेल नेटवर्क अब 1000 किलोमीटर तक फैल चुका है। इससे पहले यह नेटवर्क सिर्फ 248 किलोमीटर था। अब भारत का मेट्रो नेटवर्क चीन और अमेरिका के बाद दुनिया में...

नेशनल डेस्क। भारत अब दुनिया के सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क वाले देशों में तीसरे स्थान पर आ गया है। भारत का मेट्रो रेल नेटवर्क अब 1000 किलोमीटर तक फैल चुका है। इससे पहले यह नेटवर्क सिर्फ 248 किलोमीटर था। अब भारत का मेट्रो नेटवर्क चीन और अमेरिका के बाद दुनिया में तीसरे नंबर पर है।

PM मोदी ने दिल्ली मेट्रो के मजेंटा लाइन के विस्तार का किया उद्घाटन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली मेट्रो के मजेंटा लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने दिल्लीवासियों को नई मेट्रो परियोजनाओं और "नमो भारत" नामक ट्रेन को भी उपहार के रूप में दिया। बता दें कि दिल्ली में मेट्रो की शुरुआत 2002 में हुई थी जब अटल बिहारी वाजपेयी ने दिल्ली की पहली मेट्रो ट्रेन को शुरू किया था।

भारत में मेट्रो नेटवर्क का विस्तार

: 2002 में दिल्ली मेट्रो की शुरुआत के बाद अब यह मेट्रो नेटवर्क 11 राज्यों के 23 शहरों तक पहुंच चुका है।
: 2014 में मेट्रो नेटवर्क सिर्फ 5 राज्यों के 5 शहरों में था लेकिन अब यह संख्या तेजी से बढ़ी है।
: पिछले 10 सालों में भारत का मेट्रो नेटवर्क तीन गुना बढ़कर 1000 किलोमीटर तक पहुंच चुका है।
: हर दिन मेट्रो से एक करोड़ से ज्यादा यात्री सफर करते हैं जो 2014 में सिर्फ 28 लाख थे।
: मेट्रो ट्रेनें अब रोजाना 2.75 लाख किलोमीटर यात्रा करती हैं जो 2014 के 86 हजार किलोमीटर से तीन गुना ज्यादा है।

PunjabKesari

 

दिल्ली से मेरठ तक "नमो भारत" ट्रेन का उद्घाटन

वहीं आज प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ "नमो भारत" कॉरिडोर का भी उद्घाटन किया। इस रूट पर आज शाम 5 बजे से यात्री सेवाएं शुरू हो जाएंगी। यह ट्रेन 15 मिनट के अंतराल पर चलेगी और नई मेट्रो परियोजना के साथ यात्रा को और भी आसान बना देगी।

किराया: न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक का किराया:

: स्टैंडर्ड कोच के लिए ₹150
: प्रीमियम कोच के लिए ₹225
: भारत का मेट्रो नेटवर्क अब और अधिक सुलभ

भारत का मेट्रो नेटवर्क अब बड़े स्तर पर फैला हुआ है और यह हर दिन बढ़ती यात्री संख्या के साथ और अधिक सुलभ बनता जा रहा है। इस वृद्धि से न केवल यात्रियों को आराम मिलेगा बल्कि पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा क्योंकि मेट्रो रेल कारों से ज्यादा प्रदूषण नहीं फैलाती है।

अंत में बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर मेट्रो सेवाओं के विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को भी दोहराया और कहा कि आने वाले समय में मेट्रो का नेटवर्क और अधिक शहरों तक पहुंचेगा जिससे लोगों को बेहतर और सस्ती यात्रा सुविधा मिल सकेगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!