उम्मीद करता हूं मुनीर को खाना खिलाते वक्त अमेरिका नहीे भूला होगा 9/11, शशि थरूर ने कसा तंज

Edited By Rahul Rana,Updated: 19 Jun, 2025 07:07 PM

congress mp shashi tharoor mocks us for inviting asim munir on lunch

गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में हुए लंच को लेकर तंज कसते हुए कहा कि उम्मीद है मुनीर को इस दौरान ‘सोचने के लिए कुछ’ (फूड फॉर थॉट) जरूर मिला...

National Desk : गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में हुए लंच को लेकर तंज कसते हुए कहा कि उम्मीद है मुनीर को इस दौरान ‘सोचने के लिए कुछ’ (फूड फॉर थॉट) जरूर मिला होगा। थरूर ने बताया कि व्हाइट हाउस के अनुसार, आसिम मुनीर ने पहले कहा था कि ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए, जिसके बाद उन्हें व्हाइट हाउस में दोपहर के भोजन का न्योता दिया गया। थरूर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि शायद यही उनका इनाम था।

ट्रंप-मुनीर मुलाकात पर थरूर का कमेंट

ट्रंप-मुनीर मुलाकात पर टिप्पणी करने के लिए पूछे जाने पर शशि थरूर ने कहा, "मैंने बैठक का नतीजा नहीं देखा है। व्हाइट हाउस के अनुसार, इस जनरल ने कहा था कि राष्ट्रपति को नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए, और फिर उन्हें लंच से पुरस्कृत किया गया। मुझे उम्मीद है कि खाना अच्छा था और इस प्रक्रिया में उन्हें 'फूड फॉर थॉट' भी मिले होंगे।"

आतंकवाद पर अमेरिका की भूमिका पर बोले थरूर

थरूर ने यह भी आशा व्यक्त की कि अमेरिका पाकिस्तान को उसकी जमीन पर आतंकवाद को फलने-फूलने से रोकने की अहमियत समझाएगा और 11 सितंबर 2001 के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर हमलों को कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि अमेरिका पाकिस्तान को यह स्पष्ट संदेश देगा कि वह आतंकवाद का समर्थन न करे, आतंकवादियों को हमारे देश में पनपने न दे, उन्हें हथियार न मुहैया कराए, न उनका वित्त पोषण करे और न ही उन्हें किसी भी तरह सहायता पहुँचाए।" थरूर ने आगे कहा, "हम यह भी आशा करते हैं कि अमेरिकी सरकार ओसामा बिन लादेन मामले को आज भी गंभीरता से याद रखती है।"

आसिम मुनीर को दी गई मेहमाननवाजी पर थरूर का तंज

थरूर ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि जब जनरल (आसिम मुनीर) को शराब पिलाई जा रही होगी या लंच कराया जा रहा होगा, उसी समय उन्हें कुछ ऐसे संदेश भी मिले होंगे जो अमेरिका के हित में भी होंगे।"

भारत-पाक विवाद के बीच ट्रंप ने की मुलाकात

ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस में आसिम मुनीर को दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित किया, जो भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन चले सैन्य संघर्ष के कुछ हफ्तों बाद हुआ है। व्हाइट हाउस की आधिकारिक सूचना के मुताबिक, ट्रंप ने कैबिनेट रूम में मुनीर का स्वागत किया।

यह भी पढ़े : अब कैंसर का पता 3 साल पहले लगाया जा सकेगा, रिसर्च में हुआ खुलासा

“ट्रंप का दबाव केवल पाकिस्तान पर” — थरूर

यूएस राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई 35 मिनट की टेलीफोन बातचीत और प्रधानमंत्री के युद्धविराम संदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए शशि थरूर ने कहा, "अगर ट्रंप ने किसी प्रकार का दबाव डाला होगा, तो वह केवल पाकिस्तान पर ही था।" उन्होंने पीएम मोदी के डोनाल्ड ट्रंप को भेजे गए संदेश को दोहराते हुए कहा, "हम अमेरिका द्वारा पाकिस्तान पर लगाए जाने वाले किसी भी दबाव का स्वागत करते हैं, लेकिन हमने ऐसा दबाव या मध्यस्थता की मांग कभी नहीं की है।"

भारतीय डेलिगेशन Vs मुनीर की मुलाकात

कांग्रेस पर यह आरोप कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात की, जबकि मुनीर सीधे राष्ट्रपति से मिले, थरूर ने कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं कि प्रधानमंत्री मोदी पहले ही राष्ट्रपति से मिल चुके हैं। संसदीय प्रतिनिधिमंडल का उपराष्ट्रपति से मिलना सामान्य प्रक्रिया है। हमने वही संदेश दिया जो प्रधानमंत्री ने दिया था।”

अमेरिकी मध्यस्थता के दावों पर थरूर का जवाब

थरूर ने कहा, “मध्यस्थता का मतलब बराबरी से होता है, लेकिन आतंकवादियों और उनके पीड़ितों के बीच कोई बराबरी नहीं हो सकती।” उन्होंने कहा कि वह कई देशों के राजधानियों में भारत के आतंकवाद के खिलाफ रुख और ज़ीरो टॉलरेंस नीति को लेकर बहु-दलीय प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व कर चुके हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!