Edited By Parveen Kumar,Updated: 14 Jun, 2025 09:45 PM

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने का सिलसिला जारी है। शनिवार को राज्य में 53 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे इस साल जनवरी से अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1,967 तक पहुंच गई है।
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने का सिलसिला जारी है। शनिवार को राज्य में 53 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे इस साल जनवरी से अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1,967 तक पहुंच गई है। इन नए मामलों के साथ ही कोरोना से दो और लोगों की मौत हुई है। अब तक 27 मरीजों की जान जा चुकी है, जिनमें से 26 पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।
कहां कितने मामले मिले?
- मुंबई – 24
- पुणे शहर – 11
- ठाणे – 5
- पिंपरी-चिंचवड़ – 3
- नागपुर, पुणे ग्रामीण, सांगली और रायगढ़ – 2-2
अब तक कुल टेस्ट: जनवरी 2025 से अब तक महाराष्ट्र में 21,067 कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं। सिर्फ मुंबई में ही 829 मामले सामने आए, जिनमें से 823 मई में ही दर्ज हुए।
मरीज होम आइसोलेशन में: ज्यादातर मरीजों में हल्के लक्षण ही दिखे हैं और वे घर पर आइसोलेशन में रहकर ठीक हो रहे हैं।