मनोरंजन जगत में मातम: मशहूर म्यूजिक बैंड के मेंबर्स 5 दिन पहले हुए किडनैप, अब मिली सबकी डैड बॉडी

Edited By Anu Malhotra,Updated: 30 May, 2025 06:03 PM

entertainment musical band reynosa  border of mexico america

मनोरंजन की दुनिया से एक बेहद चौंकाने वाली और दुखद खबर सामने आई है। मेक्सिको और अमेरिका के बॉर्डर के पास स्थित रेनोसा शहर में एक म्यूजिकल बैंड के पांच गायब कलाकारों के शव बरामद हुए हैं। ये सभी सदस्य बीते पांच दिनों से लापता थे और अब उनकी मौत की खबर...

नेशनल डेस्क:  मनोरंजन की दुनिया से एक बेहद चौंकाने वाली और दुखद खबर सामने आई है। मेक्सिको और अमेरिका के बॉर्डर के पास स्थित रेनोसा शहर में एक म्यूजिकल बैंड के पांच गायब कलाकारों के शव बरामद हुए हैं। ये सभी सदस्य बीते पांच दिनों से लापता थे और अब उनकी मौत की खबर ने संगीत प्रेमियों और इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है।

कौन थे ये कलाकार?
मृतक सभी मैक्सिकन रीजनल म्यूजिक बैंड ‘ग्रुपो फुगिटिवो’ के सदस्य थे, जो अक्सर स्थानीय पार्टियों और इवेंट्स में परफॉर्म करते थे। इनका नाम रेनोसा और आसपास के क्षेत्रों में काफी जाना-पहचाना था।

कब और कैसे हुआ अपहरण?
राज्य के अधिकारियों के अनुसार, पिछले रविवार की रात करीब 10 बजे, ये सभी कलाकार एक पार्टी में प्रस्तुति देने के लिए निकले थे। वे एक SUV में सवार थे, लेकिन कार्यक्रम स्थल तक कभी नहीं पहुंचे। उसी रात इनका अपहरण हो गया और इसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिला था — जब तक कि उनके शव नहीं मिले।

कहां और कैसे मिले शव?
इन पांचों की लाशें रेनोसा शहर के बाहरी इलाके में पाई गईं। खबरों के मुताबिक, शवों की स्थिति देखकर यह साफ है कि घटना काफी भयावह थी। हालांकि, सोशल मीडिया पर फैली उन अफवाहों को पुलिस ने सिरे से खारिज कर दिया है जिनमें कहा जा रहा था कि शवों को जलाया गया।

कौन हैं आरोपी?
मामले में अब तक 9 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें कुख्यात गल्फ कार्टेल के एक गुट से जोड़ा जा रहा है। ये मैक्सिको का एक पुराना और हिंसक ड्रग सिंडिकेट है, जो अक्सर अपहरण और हत्या जैसे अपराधों में शामिल रहता है।

जांच जारी, कारण अभी भी अनजान
पुलिस ने हत्या के पीछे की वजह अभी सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन केस की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच को तेज़ कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन और केंद्रीय एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!