Diabetes: सुबह उठते ही शरीर दे रहा ये 5 इशारे, कहीं बढ़ तो नहीं गया आपका शुगर लेवल? जानें कैसे रखें कंट्रोल

Edited By Updated: 07 Jul, 2025 01:19 PM

feeling thirsty as soon as you wake up in the morning is a symptom of diabetes

क्या आप भी सुबह उठते ही प्यास से परेशान होते हैं या आंखों में धुंधलापन महसूस करते हैं? क्या बार-बार टॉयलेट जाना या बिना वजह चिड़चिड़ापन आपको दिनभर थका हुआ महसूस कराता है? अगर हां, तो ये संकेत आपके शरीर में बढ़े हुए ब्लड शुगर लेवल (High Blood Sugar...

नेशनल डेस्क: क्या आप भी सुबह उठते ही प्यास से परेशान होते हैं या आंखों में धुंधलापन महसूस करते हैं? क्या बार-बार टॉयलेट जाना या बिना वजह चिड़चिड़ापन आपको दिनभर थका हुआ महसूस कराता है? अगर हां, तो ये संकेत आपके शरीर में बढ़े हुए ब्लड शुगर लेवल (High Blood Sugar Level) के हो सकते हैं। डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो धीरे-धीरे शरीर के भीतर कई अंगों को नुकसान पहुंचाती है और अगर समय रहते इसे पहचाना न जाए तो यह किडनी, दिल, आंखों और नर्वस सिस्टम को भी प्रभावित कर सकती है। इसलिए जरूरी है कि इसके शुरुआती संकेतों को समय रहते पहचाना जाए। डॉ. के अनुसार, सुबह-सुबह दिखाई देने वाले कुछ लक्षण आपके शरीर में शुगर लेवल के बढ़ने की ओर इशारा करते हैं। अगर इन संकेतों को नजरअंदाज किया गया तो आगे चलकर यह गंभीर रूप ले सकता है।

1. सुबह उठते ही मुंह सूखना और ज्यादा प्यास लगना

अगर आप रोज सुबह उठते ही मुंह सूखा महसूस करते हैं या बार-बार पानी पीने की जरूरत महसूस होती है तो यह हाई ब्लड शुगर का संकेत हो सकता है। जब शरीर में शुगर की मात्रा अधिक हो जाती है तो किडनी उसे फिल्टर करने के लिए अधिक मेहनत करती है। इसी प्रक्रिया में शरीर ज्यादा पेशाब बनाता है जिससे डिहाइड्रेशन होता है और ज्यादा प्यास लगती है।

2. आंखों में धुंधलापन या भारीपन

सुबह आंख खोलते ही अगर सब कुछ धुंधला दिखता है या आंखों में भारीपन महसूस होता है तो ये भी एक गंभीर संकेत हो सकता है। ब्लड शुगर के बढ़ने से आंखों की रेटिना पर असर पड़ता है जिससे विजन प्रभावित होता है। इसे नजरअंदाज करना आपकी आंखों की रोशनी पर असर डाल सकता है।

3. सुबह से ही थकान और कमजोरी महसूस होना

यदि आप पर्याप्त नींद लेने के बावजूद सुबह उठते ही थका हुआ महसूस करते हैं या पूरे शरीर में कमजोरी बनी रहती है तो यह इस ओर संकेत करता है कि आपका शरीर शुगर को एनर्जी में बदलने में सक्षम नहीं हो पा रहा। यह डायबिटीज का प्रारंभिक लक्षण हो सकता है और आपको तुरंत ब्लड शुगर टेस्ट करवाने की सलाह दी जाती है।

4. बार-बार पेशाब आना

सुबह उठने से पहले ही अगर टॉयलेट जाने की जल्दी होती है या सुबह उठते ही कई बार पेशाब आता है तो यह भी बढ़े हुए शुगर का संकेत हो सकता है। हाई ब्लड शुगर की स्थिति में शरीर अतिरिक्त शुगर को पेशाब के जरिए बाहर निकालने की कोशिश करता है जिससे बार-बार यूरिन आना आम हो जाता है।

5. मूड स्विंग्स और चिड़चिड़ापन

सुबह उठते ही अगर आपको अचानक गुस्सा आता है, उदासी महसूस होती है या बिना किसी कारण चिड़चिड़े हो जाते हैं तो यह आपके दिमाग पर बढ़े हुए शुगर लेवल के असर का परिणाम हो सकता है। हाई ब्लड शुगर ब्रेन के न्यूरोट्रांसमीटर को प्रभावित करता है जिससे मूड में उतार-चढ़ाव होता है।

कैसे रखें ब्लड शुगर को कंट्रोल में?

1. खानपान में बदलाव करें:
प्राकृतिक, कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले खाद्य पदार्थ जैसे ओट्स, ब्राउन राइस, हरी सब्जियां और फल का सेवन करें। चीनी और प्रोसेस्ड फूड से दूरी बनाएं।

2. नियमित व्यायाम करें:
हर दिन कम से कम 30 मिनट पैदल चलना, योग या हल्का व्यायाम करें। इससे ब्लड में ग्लूकोज की मात्रा संतुलित रहती है।

3. तनाव से बचें:
तनाव ब्लड शुगर को तेजी से बढ़ा सकता है। मेडिटेशन, ध्यान और गहरी सांस लेने की तकनीक से मानसिक संतुलन बनाएं रखें।

4. समय पर ब्लड शुगर की जांच कराएं:
अगर आपको ऊपर बताए गए कोई भी लक्षण दिखते हैं तो तुरंत डॉक्टर से मिलें और ब्लड शुगर की जांच करवाएं।

5. नींद पूरी करें:
हर दिन 7-8 घंटे की नींद लेना जरूरी है क्योंकि नींद की कमी से इंसुलिन पर असर पड़ता है और शुगर लेवल बिगड़ सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!