Edited By Sahil Kumar,Updated: 26 Jan, 2026 05:58 PM

UIDAI 28 जनवरी को नया Aadhaar App फुल वर्जन लॉन्च करने जा रहा है। इस ऐप के जरिए यूजर्स घर बैठे नाम, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल जैसी जानकारी अपडेट कर सकेंगे। ऐप से होटल चेक-इन जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी और QR कोड वेरिफिकेशन के जरिए आधार की तुरंत जांच...
नेशनल डेस्कः आधार से जुड़े करोड़ों यूजर्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है। UIDAI अब नया Aadhaar App फुल वर्जन में लॉन्च करने जा रहा है, जिसकी जानकारी आधिकारिक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी गई है। इस नए ऐप के आने के बाद आधार से जुड़े कई जरूरी काम घर बैठे मोबाइल से ही किए जा सकेंगे, जिससे लोगों को बार-बार आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह नया ऐप 28 जनवरी को यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फुल वर्जन आने के बाद आधार से जुड़ी कई अहम सेवाओं का लाभ लोग अपने मोबाइल से ही ले सकेंगे।
फुल वर्जन में क्या-क्या होगा खास?
नए आधार ऐप को इस तरह तैयार किया गया है कि पहली बार इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को भी इसे समझने और चलाने में आसानी हो। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ऐप के जरिए यूजर्स अपने नाम, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसी जानकारियों को अपडेट कर सकेंगे—वह भी बिना आधार सेंटर जाए।
एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध
आधार का यह नया ऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर और iPhone यूजर्स के लिए ऐप स्टोर पर उपलब्ध होगा। यानी लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर्स इसका फायदा उठा पाएंगे।
होटल चेक-इन अब होगा आसान
UIDAI की इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, अगर आप कहीं बाहर हैं और आपके पास फिजिकल आधार कार्ड नहीं है, तब भी घबराने की जरूरत नहीं होगी। नए आधार ऐप की मदद से आप डिजिटल तरीके से होटल जैसी जगहों पर चेक-इन कर सकेंगे। इससे बार-बार आधार कार्ड साथ रखने की झंझट खत्म हो सकती है।
QR कोड से होगा आधार वेरिफिकेशन
नए ऐप में QR कोड आधारित वेरिफिकेशन सिस्टम शामिल किए जाने की भी संभावना है। इस फीचर के जरिए किसी दूसरे व्यक्ति के आधार की तुरंत जांच की जा सकेगी। यह सुविधा खास तौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी होगी जो किराएदार रखते हैं या घरेलू सहायक नियुक्त करते हैं, क्योंकि इससे आधार की असलियत तुरंत कन्फर्म की जा सकेगी।
नया आधार ऐप आम लोगों के लिए आधार से जुड़ी सेवाओं को ज्यादा आसान, सुरक्षित और डिजिटल बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। 28 जनवरी को लॉन्च के बाद यह ऐप रोजमर्रा के कई कामों को सरल बना सकता है।