गर्भवती महिलाओं के लिए Good News! जुलाई से मिलेगी यह सुविधा’, इस राज्य की सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

Edited By Updated: 06 May, 2025 02:08 PM

good news for pregnant women suposhan kit will be available in rajasthan

राजस्थान की गर्भवती महिलाओं के लिए खुशखबरी है। प्रदेश सरकार जल्द ही उन्हें पोषण से भरपूर 'सुपोषण न्यूट्री किट' देने जा रही है। इस योजना का ऐलान सरकार ने अपने बजट में किया था और अब महिला एवं बाल विकास विभाग ने यूनिसेफ की गाइडलाइन के अनुसार राजस्थान...

नेशनल डेस्क। राजस्थान की गर्भवती महिलाओं के लिए खुशखबरी है। प्रदेश सरकार जल्द ही उन्हें पोषण से भरपूर 'सुपोषण न्यूट्री किट' देने जा रही है। इस योजना का ऐलान सरकार ने अपने बजट में किया था और अब महिला एवं बाल विकास विभाग ने यूनिसेफ की गाइडलाइन के अनुसार राजस्थान यूनिवर्सिटी के दो प्रोफेसरों की मदद से इस पौष्टिक किट को तैयार कर लिया है। इस योजना का लाभ जुलाई 2025 से मिलना शुरू हो जाएगा।

आंगनबाड़ी बनेंगी सेहत का केंद्र

यह न्यूट्री किट आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं तक पहुंचाई जाएगी। इस किट में छह पौष्टिक चीजें शामिल होंगी जो गर्भवती महिलाओं के लिए बेहद जरूरी हैं। इनमें देसी घी, मखाने (या अन्य ड्राई फ्रूट्स), खजूर, गुड़ और भुने हुए चने व मूंगफली शामिल हैं।

बजट में खुली तिजोरी, हर मां को मिलेगा पोषण

साल 2025-26 के बजट में उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने गर्भवती महिलाओं को न्यूट्री किट देने की घोषणा की थी। इस योजना के तहत राज्य के आंगनबाड़ी केंद्रों पर 2 लाख 35 हजार गर्भवती महिलाओं को यह किट दी जाएगी जिसके लिए बजट में पूरे 25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस योजना के अनुसार सरकार एक लाभार्थी महिला पर 1064 रुपये खर्च करेगी। यह पौष्टिक किट गर्भावस्था के आखिरी पांच महीनों में दी जाएगी जिसमें प्रोटीन, विटामिन, आयरन और कैल्शियम जैसे जरूरी पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होंगे।

 

यह भी पढ़ें: Fuel Payment Update: ध्यान दें! तेल भरवाना है तो कैश लाइए, 10 मई से इस राज्य डिजिटल पेमेंट बंद, जानिए क्या है वजह?

 

3 किलो की शक्ति, 6 पोषक तत्वों का मेल

यह न्यूट्री किट लगभग तीन किलो की होगी और इसमें छह तरह की पौष्टिक चीजें शामिल होंगी। हर किट में एक किलो देसी घी, पांच सौ ग्राम खजूर, मखाने या अन्य ड्राई फ्रूट्स, गुड़ और भुने हुए चने व मूंगफली होंगे।

रजिस्ट्रेशन है जरूरी, 4 महीने बाद मिलेगी सौगात

इस किट को प्राप्त करने के लिए गर्भवती महिलाओं को अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। यह किट उन महिलाओं को मिलेगी जो कम से कम चार महीने की गर्भवती होंगी। योजना के तहत एक महिला को उसकी गर्भावस्था के दौरान यह न्यूट्री किट दो बार दी जाएगी। पहली बार गर्भावस्था के चार महीने पूरे होने यानी पांचवें महीने में यह किट मिलेगी और दूसरी बार नौवें महीने की गर्भावस्था में। इस पहल से राज्य की गर्भवती महिलाओं को बेहतर पोषण मिल सकेगा जिससे मां और बच्चे दोनों स्वस्थ रहेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!