मशहूर पंजाबी गायक Gurdas Maan के घर में पसरा सन्नाटा, नहीं रहे छोटे भाई गुरपंथ मान

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 10 Jun, 2025 08:57 AM

gurdas maan s house younger brother gurpanth maan passed away

पंजाबी संगीत जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर पंजाबी गायक गुरदास मान के छोटे भाई गुरपंथ मान का 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। गुरपंथ मान पिछले काफी समय से किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे और सोमवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें...

नेशनल डेस्क। पंजाबी संगीत जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर पंजाबी गायक गुरदास मान के छोटे भाई गुरपंथ मान का 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। गुरपंथ मान पिछले काफी समय से किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे और सोमवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें चंडीगढ़ के फोर्टिस हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


अंतिम संस्कार आज चंडीगढ़ में

गुरपंथ मान का अंतिम संस्कार आज चंडीगढ़ में किया जाएगा। गुरपंथ मान अपनी पत्नी के साथ गिद्दड़बाहा मुक्तसर साहिब में रहते थे और अपने इलाके में एक सम्मानित व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे। उनके निधन से न केवल गुरदास मान का परिवार बल्कि पूरा इलाका भी सदमे में है। पंजाबी संगीत और फिल्म इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई है क्योंकि गुरपंथ मान गुरदास मान के परिवार से जुड़े थे और उनके प्रशंसक भी इस खबर से बेहद दुखी हैं।


PunjabKesari

 

 

पेशे से किसान और कमीशन एजेंट थे गुरपंथ मान

परिवार से जुड़े वकील गुरमीत मान ने बताया कि गुरपंथ जी कुछ दिनों से स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे और उनकी हालत में सुधार भी हो रहा था लेकिन सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उनका निधन हो गया। गुरपंथ मान पेशे से किसान और कमीशन एजेंट का काम करते थे। गुरदास मान जो अपने तीन भाई-बहनों में बीच के थे फिलहाल इस दुखद घड़ी में मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं।


PunjabKesari

 

गुरदास मान: पंजाबी संगीत के चमकते सितारे

गुरदास मान पंजाबी संगीत इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन और लोकप्रिय गायकों में से एक हैं। उन्होंने अपने संगीत से पंजाबी संगीत को एक नई पहचान दिलाई है। साल 1980 में उनके गाने 'दिल दा मामला है' ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। उन्होंने अपना पंजाब, बूट पॉलिशन और हीर जैसे एल्बमों से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी ख्याति प्राप्त की। संगीत के साथ-साथ उन्होंने वारिस, शहीद-ए-मोहब्बत बूटा सिंह और देश होया परदेस जैसी फिल्मों में अभिनय कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय भी दिया।

गुरदास मान के भाई का निधन उनके परिवार और प्रशंसकों के लिए एक बड़ी क्षति है। इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं मान परिवार के साथ हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!