Edited By Parveen Kumar,Updated: 23 Mar, 2023 02:07 AM

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बुधवार को कहा कि आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार ने 100 साल पहले हिंदू समाज के स्वाभिमान को जगाने के लिए जो संकल्प लिया था, वह फलीभूत हो रहा है, लेकिन ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के...
नेशनल डेस्क : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बुधवार को कहा कि आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार ने 100 साल पहले हिंदू समाज के स्वाभिमान को जगाने के लिए जो संकल्प लिया था, वह फलीभूत हो रहा है, लेकिन ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के संकल्प को पूरा करने के लिए समुदाय में विभाजन को पाटने की जरूरत है।
संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी नरेंद्र कुमार ठाकुर विक्रम संवत के अनुसार हिंदू नव वर्ष की शुरुआत के अवसर पर आरएसएस से संबद्ध संस्कार भारती द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हिंदू समाज को जाति, भाषा और क्षेत्र की बाधाओं से ऊपर उठना होगा।
विक्रम संवत भारतीय उपमहाद्वीप में उपयोग किया जाने वाला एक प्राचीन हिंदू कैलेंडर है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोगों से इस अवसर पर देश की गौरवशाली संस्कृति पर गर्व करने का आह्वान किया।