Edited By Parveen Kumar,Updated: 01 Jun, 2025 11:07 PM

पीलीभीत जिले के माधोटांडा थाना क्षेत्र में स्थित एक नहर में नहाते समय बरेली से आए दो दोस्तों की रविवार को डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
नेशनल डेस्क: पीलीभीत जिले के माधोटांडा थाना क्षेत्र में स्थित एक नहर में नहाते समय बरेली से आए दो दोस्तों की रविवार को डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। माधोटांडा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अशोक पाल ने संवाददाताओं को बताया कि बरेली के थाना सुभाष नगर के मिलक रोहंदी निवासी मंजूर अहमद (42) व अनीस अहमद (47) रविवार को गांव के ही अपने अन्य मित्रों के साथ थाना माधोटांडा क्षेत्र के बराही जंगल से सटे क्षेत्र में स्थित सेल्हा बाबा की दरगाह पर कार से आए थे।
दरगाह बंद होने के कारण सभी मित्र कुछ देर वहां रुकने के बाद वापस जाने लगे। उन्होंने बताया कि लेकिन अनीस और मंजूर कार रोककर नहर में नहाने लगे और उनके अन्य साथी नहर के बाहर ही खड़े रहे। अधिकारी ने बताया कि मंजूर और अनीस तैरना जानते थे, लेकिन झाल के पास पहुंचने पर दोनों उसमें फंसने से डूबने लगे तथा झाल से आगे बढ़ने पर मंजूर को मशक्कत कर नहर से बाहर निकाला गया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई जबकि पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से करीब एक घंटे बाद अनीस का शव नहर से बरामद किया। सूचना पाकर मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।