Edited By Pardeep,Updated: 15 Jun, 2025 06:09 AM

अरुणाचल प्रदेश की बेटी हिलांग याजिक ने भूटान की राजधानी थिम्पू में 11 से 15 जून 2025 तक आयोजित 15वीं साउथ एशियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक्स स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को एक स्वर्ण (गोल्ड) और एक रजत (सिल्वर) पदक दिलाया।
नेशनल डेस्कः अरुणाचल प्रदेश की बेटी हिलांग याजिक ने भूटान की राजधानी थिम्पू में 11 से 15 जून 2025 तक आयोजित 15वीं साउथ एशियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक्स स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को एक स्वर्ण (गोल्ड) और एक रजत (सिल्वर) पदक दिलाया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ हिलांग याजिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाली अरुणाचल प्रदेश की पहली महिला फिजिक्स स्पोर्ट्स एथलीट बन गई हैं।

यह चैंपियनशिप क्यों थी खास?
-
इस प्रतियोगिता का आयोजन भूटान बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा किया गया था।
-
इसमें दक्षिण एशिया के कई देशों – जैसे भारत, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान, मालदीव और अफगानिस्तान – के एथलीटों ने भाग लिया।
-
यह प्रतियोगिता वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक्स स्पोर्ट्स फेडरेशन (WBPF) और एशियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक्स स्पोर्ट्स फेडरेशन (ABPF) के अंतर्गत आयोजित की गई थी।
याजिक की जीत पर क्या बोले अधिकारी?
अरुणाचल बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन (ABA) के अध्यक्ष नबाम टूना ने हिलांग की उपलब्धि को “न केवल व्यक्तिगत सफलता, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली एक प्रेरणादायक उपलब्धि” बताया। उन्होंने कहा कि याजिक की यह सफलता आने वाले समय में नॉर्थ ईस्ट (पूर्वोत्तर भारत) के युवाओं को बॉडी बिल्डिंग और फिजिक्स स्पोर्ट्स की ओर आकर्षित करेगी।
क्यों है यह जीत ऐतिहासिक?
-
याजिक न केवल अरुणाचल की, बल्कि पूरे नॉर्थईस्ट रीजन की पहली महिला एथलीट हैं जिन्होंने इस लेवल पर गोल्ड मेडल जीता है।
-
यह जीत दिखाती है कि सीमांत राज्यों से भी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत प्रदर्शन हो रहा है।
-
याजिक पहले भी फेडरेशन कप-2024 (गोवा) में रजत पदक जीत चुकी हैं।
आगे की तैयारी:
याजिक अब इंडोनेशिया में अगस्त 2025 में होने वाली एशियन चैंपियनशिप और मालदीव में नवंबर 2025 में होने वाली वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।