ब्रिटेन में बसे हिंदुओं और सिखों को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने, जानकर रह जाएंगे दंग

Edited By Tanuja,Updated: 27 Mar, 2023 11:40 AM

hindus among healthiest highly qualified in england and wales

ब्रिटेन में रह रहे हिंदुओं और सिखों को लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है जिसे जानकर दुनिया दंग हैा।  इंग्लैंड और वेल्स में जनगणना के हालिया...

लंदनः  ब्रिटेन में रह रहे हिंदुओं और सिखों को लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है जिसे जानकर दुनिया दंग हैा।  इंग्लैंड और वेल्स में जनगणना के हालिया आंकड़ों  के अनुसार ब्रिटेन में हिंदू देश के सबसे स्वस्थ एवं शिक्षित धार्मिक समुदायों में शामिल हैं, जबकि सिखों के पास खुद का घर होने की संभावना सबसे अधिक है।  ब्रिटेन का राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (ONS) मार्च 2021 में की गई ऑनलाइन जनगणना के डेटा का विश्लेषण कर आबादी के संबंध में अलग-अलग श्रेणियों के आंकड़े जारी कर रहा है। इस हफ्ते जारी ‘रिलिजन बाई हाउसिंग, हेल्थ, एम्प्लॉयमेंट एंड एजुकेशन' रिपोर्ट में ओएनएस ने बताया है कि देश में विभिन्न धार्मिक समुदायों के जीवनस्तर में उल्लेखनीय अंतर है।

 

ONS ने कहा, “2021 में जिन लोगों ने खुद की धार्मिक पहचान ‘हिंदू' के रूप में बताई, उनमें से लगभग 87.8 प्रतिशत ने अपना स्वास्थ्य ‘बहुत अच्छा' या ‘अच्छा' होने की बात कही, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा 82.0 फीसदी था। हिंदुओं में अक्षमता के मामले भी सबसे कम दर्ज किए गए।” ओएनएस ने बताया, “स्तर-चार या उससे अधिक शैक्षणिक योग्यता रखने वाले लोगों में खुद को ‘हिंदू' बताने वालों की संख्या सर्वाधिक (54.8 फीसदी) थी, जबकि कुल आबादी की बात करें तो यह आंकड़ा 33.8 प्रतिशत दर्ज किया गया है।” राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने कहा, “खुद की धार्मिक पहचान ‘सिख' के रूप में बताने वाले 77.7 फीसदी लोगों के पास खुद का घर था।” जनगणना में धर्म जाहिर करने का विकल्प स्वैच्छिक रखा गया था।

 

2021 में इंग्लैंड और वेल्स की कुल 5.6 करोड़ की आबादी में से 94 फीसदी ने धर्म से जुड़े सवाल का जवाब दिया। ओएनएस ने पाया, “2021 में इंग्लैंड और वेल्स में खुद को ‘मुसलमान' बताने वाले लोगों के ऐसे घरों में रहने की संभावना चार गुना अधिक पाई गई, जो परिवार के सदस्यों की संख्या के लिहाज से काफी छोटे हैं।” राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के मुताबिक, “2021 में जिन लोगों ने खुद की धार्मिक पहचान ‘मुसलमान' के रूप में बताई, उनमें 16 से 64 साल के आयु वर्ग वाले ऐसे लोगों की संख्या सबसे कम (51.4 फीसदी) थी, जिनके पास रोजी-रोटी का जरिया मौजूद था। कुल आबादी में ऐसे लोगों की संख्या 70.9 प्रतिशत दर्ज की गई है।”  

Related Story

Punjab Kesari MP ads
Test Innings
Australia

469/10

4

India

296/10

Australia lead India by 296 runs with 6 wickets remaining

RR 3.87
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!