Edited By Archna Sethi,Updated: 19 Mar, 2023 06:20 PM

हुडडा को लठें, गोलियां सपने में नजर आ जाती है
चण्डीगढ़, 19 मार्च- (अर्चना सेठी) हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज कांगे्रस के नेता और सांसद दीपेन्द्र हुडा पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘‘भारतीय जनता पार्टी सबके साथ प्यार के साथ बात करती है, पूर्ण समय देती है’’। उन्हांेने कहा कि ‘‘इनको (कांगे्रस नेता दीपेन्द्र हुडडा) कहां पर लठ नजर आ रहे हैं, इनको अपने कार्यकाल के समय पर चलाई हुई लठें और गोलियां सपने में नजर आ जाती है’’। विज आज अंबाला में पत्रकारों द्वारा दीपेन्द्र हुडडा के सरकार पर बातचीत लठ द्वारा किए जाने के लगाए गए आरोपों के संबंध में दिए गए ब्यान के बारे पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने आज अम्बाला शहर माहिरा ग्रीन वाटिका स्थित राम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह हिस्सा लिया और श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूर्ण धार्मिक भावना के अनुसार यहंा पर मंदिर का निर्माण किया गया है और आज मूर्तियांें की स्थापना की गई है।
उन्होंने कहा कि इसका आर्शीवाद यहां आने वाले और न आने वाले लोगों को समान रूप से मिलता है।