Edited By Anu Malhotra,Updated: 29 Sep, 2023 08:03 AM

सोशल मीडिया पर अक्सर की तरह के वीडियो वायरल होते हैं। बीते दिनों एक नयी वीडियो सामने आया जिसमें रेस्टोरेंट में केवल बच्चों के फेवरेट फ्रेंच फ्राइज को लेकर झगड़ा हो गया। विवाद पर कस्टमर और रेस्टोरेंट मालिक आपस में भिड़ गए।
नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर अक्सर की तरह के वीडियो वायरल होते हैं। बीते दिनों एक नयी वीडियो सामने आया जिसमें रेस्टोरेंट में केवल बच्चों के फेवरेट फ्रेंच फ्राइज को लेकर झगड़ा हो गया। विवाद पर कस्टमर और रेस्टोरेंट मालिक आपस में भिड़ गए।
दऱअसल, अमेरिका के होस्टन में फास्ट फूड चेन ‘Jack in the Box’ के आउटलेट का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कार में अपनी प्रेग्नेंट पत्नी और 6 साल की बेटी के साथ आया Anthony Ramos नाम का शख्स रेस्टोरेंट के काउंटर पर दो मील ऑर्डर करता है। ऑर्डर में कर्ली फ्राइज न होने पर आउटलेट की महिला स्टाफ Alonniea Ford के साथ बहस हो जाती है और धीरे-धीरे झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि काउंटर के दोनों ओर से वे लोग एक दूसरे पर कैचअप के पैकेट फेंक रहे हैं।
एंथनी जब कार लेकर आगे बढ़ाकर निकलने लगता है। इतने में काउंटर से बहस कर रही एलोनी एक बंदूक निकालती है और कार पर फायर करना शुरू कर देती है। बता दें कि ये मामला 2021 का है लेकिन परिवार की ओर से वकील ने इसे अब जारी किया है। एंथनी की शिकायत पर जब पुलिस वहां पहुंची तो एलोनी को हिरासत में लिया जिसकी कोर्ट में सुनवाई जारी है।
खबर के अनुसार जांच में मालूम हुआ है कि वास्तव में, अलोनिआ पर जैक इन द बॉक्स में उसकी नियुक्ति से पहले 2012 में आतंकवाद से जुड़ा आरोप लगाया गया था और इसमें उसे दोषी ठहराया गया था।