Edited By Radhika,Updated: 28 Jun, 2025 04:14 PM

उत्तर प्रदेश के महोबा से एक ऐसी चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां रहने वाले शीलू रैकवार जो पेशे से मिठाई बनाते हैं और जिनकी अपनी दुकान है, उनकी शादी साल 2022 में बांदा जिले के मटौंध निवासी आराधना से हुई थी।
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के महोबा से एक ऐसी चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां रहने वाले शीलू रैकवार जो पेशे से मिठाई बनाते हैं और जिनकी अपनी दुकान है, उनकी शादी साल 2022 में बांदा जिले के मटौंध निवासी आराधना से हुई थी। शुरुआत में सब कुछ ठीक था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही आराधना को PUBG मोबाइल गेम खेलने की ऐसी लत लग गई जिसने उनका पूरा जीवन बदल दिया।
ऑनलाइन गेम से पनपा अफेयर और घर में कलह
शीलू जब दिन भर अपनी दुकान पर रहते, तो आराधना घर में मोबाइल पर गेम खेलती रहती थी। गेम खेलते-खेलते आराधना की दोस्ती लुधियाना (पंजाब) निवासी शिवम नामक युवक से हो गई। यह दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई और दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया। पति शीलू के अनुसार, आराधना ने उनसे दूरी बनानी शुरू कर दी थी और घर में झगड़े भी बढ़ गए। बात इतनी बढ़ गई कि आराधना ने अपने ही मासूम बेटे को मारकर उस पर घरेलू हिंसा के झूठे आरोप लगाने की भी कोशिश की ताकि शीलू को फंसा सके।
पति को दी 'टुकड़ों में काटने' की धमकी, प्रेमी पहुंचा महोबा
हालात तब और बिगड़ गए जब आराधना ने अपने पति शीलू को 55 टुकड़ों में काटकर ड्रम में भरने की धमकी तक दे डाली। उसका कहना था कि यदि शीलू उनके प्रेम संबंधों में बाधा बना, तो वह उसे जान से मार डालेगी। शीलू जो अपने रिश्ते को बचाने की हरसंभव कोशिश कर रहे थे इन धमकियों से डर गए। बीते दिनों तो हद ही हो गई जब आराधना का प्रेमी शिवम 900 किलोमीटर दूर लुधियाना से अचानक महोबा पहुंच गया और शीलू के घर में जमकर हंगामा किया।
मजबूरी में पत्नी को प्रेमी संग जाने दिया पति ने
हालात इतने बदतर हो गए कि मजबूर होकर शीलू ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिवम को शांतिभंग के आरोप में चालान किया। चौकाने वाली बात यह थी कि आराधना ने अपने पति और मासूम बेटे को छोड़कर प्रेमी शिवम के साथ जाने का फैसला कर लिया। ऐसी विषम परिस्थितियों में शीलू ने अपनी और अपने बेटे की जान बचाने के लिए पत्नी को प्रेमी संग जाने दिया।
फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। शीलू अब अपने बेटे के साथ अलग रह रहे हैं और इस घटना ने महोबा में सभी को झकझोर कर रख दिया है। यह मामला दिखाता है कि कैसे ऑनलाइन गेम की लत और उसके बाद पनपे रिश्तों ने एक हंसते-खेलते परिवार को तोड़ दिया।