"कल से ऑफिस नहीं आऊंगा...", वायरल हुआ शख्स का अनोखा रेजिग्नेशन लेटर

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 12 Jun, 2025 04:17 PM

i will not come to office from tomorrow resignation letter

आज के दौर में सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ नया और अनोखा देखने को मिलता है। इन्हीं में से कुछ पोस्ट ऐसे होते हैं जो इंटरनेट पर छा जाते हैं और वायरल हो जाते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही रेजिग्नेशन लेटर (इस्तीफ़ा पत्र) तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर...

नेशनल डेस्क। आज के दौर में सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ नया और अनोखा देखने को मिलता है। इन्हीं में से कुछ पोस्ट ऐसे होते हैं जो इंटरनेट पर छा जाते हैं और वायरल हो जाते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही रेजिग्नेशन लेटर (इस्तीफ़ा पत्र) तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप अपनी हँसी नहीं रोक पाएंगे। यह इस्तीफा पत्र आपको यह सोचने पर मजबूर कर देगा कि क्या आपने कभी ऐसा मज़ेदार इस्तीफा देखा है?

आमतौर पर इस्तीफे में क्या लिखा जाता है?

जब कोई व्यक्ति किसी ऑफिस से इस्तीफा देता है तो वह आमतौर पर नौकरी छोड़ने का कोई ठोस कारण बताता है। कोई अपनी व्यक्तिगत ग्रोथ या बेहतर अवसर का हवाला देता है तो कोई अन्य पेशेवर या निजी कारणों का ज़िक्र करता है लेकिन इस व्यक्ति ने अपने इस्तीफे में जो वजह लिखी है वह बिलकुल अलग और मज़ेदार है।

'अब नौकरी की ऐसी की तैसी!': वायरल इस्तीफे में क्या लिखा है?

वायरल हो रही तस्वीर में दिख रहे इस इस्तीफा पत्र में लिखा है:

"डीयर सर,
मैं कल से ऑफिस नहीं आऊंगा, मेरे खेत की जमीन से हाईवे निकल गया है।"

 

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश: एयर इंडिया का पहला बयान आया सामने, जानिए पूरे घटनाक्रम पर क्या कहा?

 

इस मज़ाकिया अंदाज़ में लिखे गए इस्तीफे का सीधा सा मतलब यह है कि कर्मचारी की ज़मीन से हाईवे निकला है जिससे उसे अच्छा-खासा मुआवज़ा (पैसा) मिला होगा और अब उसे नौकरी करने की कोई ज़रूरत नहीं है। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है और लोग इस पर ख़ूब प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर धूम, यूज़र्स दे रहे मज़ेदार रिएक्शन

यह अनोखा इस्तीफा पत्र 'एक्स' (पहले ट्विटर) प्लेटफॉर्म पर @TazaTamacha नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है 'कौन कौन समझा इस बात को।' खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को लाखों लोग देख चुके हैं और इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं।

एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, वो मालामाल हो गया, नौकरी की ऐसी की तैसी। वहीं दूसरे यूज़र ने मज़ाकिया लहजे में कहा, अब तो करोड़ों मिलेंगे. एक अन्य यूज़र ने अपनी इच्छा ज़ाहिर करते हुए लिखा, मैं तो बिना मेल के जॉब छोड़ दूंगा भाई वो किस्मत वाले होते हैं जिनकी जमीन से हाईवे निकल आता है।

यह इस्तीफा पत्र बताता है कि कैसे साधारण सी लगने वाली चीज़ें भी सोशल मीडिया पर छा सकती हैं और लोगों को मनोरंजन का एक नया ज़रिया दे सकती हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!