Rain Alert 31 states: देश के 31 राज्यों में भयंकर बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की लिस्ट

Edited By Anu Malhotra,Updated: 22 May, 2025 10:24 AM

imd strong storm lightning heavy rain 31 states union territories

देशभर में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है।  भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को देश के 31 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में तेज आंधी, बिजली गिरने और भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। बुधवार रात दिल्ली-एनसीआर समेत कई हिस्सों में तेज आंधी और...

नेशनल डेस्क: देशभर में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है।  भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को देश के 31 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में तेज आंधी, बिजली गिरने और भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। बुधवार रात दिल्ली-एनसीआर समेत कई हिस्सों में तेज आंधी और बारिश ने कहर बरपाया। हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे तक उखड़ गए। राजधानी में 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आई आंधी के चलते दो लोगों की मौत हो गई, जबकि यातायात और जनजीवन पर खासा असर पड़ा।

देश के 31 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मौसम विभाग का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार के लिए देश के 31 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में अलग-अलग स्तर के मौसम अलर्ट जारी किए हैं।

 

Significant rainfall recorded (in cm) (from 0830 hours IST of 21.05.2025 to 0530 hours IST of 22.05.2025)
Gangetic West Bengal: Haldia (dist Purba Medinipur) 10, Diamond Harbour (dist South 24 Parganas) 9, Kolkata (dum Dum) AP (dist North 24 Parganas), Kolkata-alipur (dist… pic.twitter.com/vgZ2L9DcQt

— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 22, 2025

राजस्थान में 48 डिग्री तक जा सकता है पारा

गर्मी से झुलस रहे राजस्थान में बीकानेर और शेखावटी जैसे इलाकों में पारा 48 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी भी चल सकती है। मौसम विभाग ने 22 और 23 मई के लिए हीटवेव की चेतावनी दी है।

#WATCH | Assam | Light rain lashes several parts of the Guwahati city pic.twitter.com/jNqp1tPvkY

— ANI (@ANI) May 22, 2025

आंधी-बारिश: जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना

हीटवेव: पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल

मॉनसून देगा राहत, 25 मई को पहुंचेगा केरल

गर्मी और तूफान के बीच एक राहत की खबर आई है। मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अब तय समय से दो दिन पहले यानी 25 मई को केरल में दस्तक देगा। पहले इसकी तारीख 27 मई बताई गई थी। मॉनसून के जल्दी आने से देश के बाकी हिस्सों में भी जल्द राहत मिलने की उम्मीद है।

Weather Warning for 21st May 2025 #mausam #weatherupdate #WeatherAlert #WeatherWarning #ForecastUpdate #StaySafe #WeatherForecast #WeatherNews #reel #trendingreel #viralreel@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/trzZIkgCE5

— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 21, 2025

देशभर में तूफान और बारिश के दृश्य

  • उत्तर प्रदेश के नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर तेज हवाओं से बिजली का खंभा गिर गया।

  • गुवाहाटी में हल्की बारिश दर्ज की गई।

  • मौसम विभाग के अनुसार, 21 मई की रात से 22 मई की सुबह तक कई राज्यों में मध्यम से तेज बारिश रिकॉर्ड की गई।

 देश के कई हिस्सों में अगले दो दिन भारी गर्मी और मौसम की उठापटक जारी रहेगी। आईएमडी की रिपोर्ट्स के अनुसार, लोगों को धूप से बचने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!