IND vs ENG: शुभमन गिल नहीं, केएल राहुल बने कप्तान! IND vs ENG में कप्तानी को लेकर आई बड़ी खबर

Edited By Updated: 11 Jul, 2025 07:11 AM

ind vs eng lord s cricket ground shubman gill captain kl rahul

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन एक दिलचस्प मोड़ आया, जब कप्तान शुभमन गिल को अचानक कुछ समय के लिए मैदान छोड़ना पड़ा। इस दौरान भारतीय टीम की कमान केएल राहुल ने संभाली, जबकि वह न तो नियमित...

नेशनल डेस्क: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन एक दिलचस्प मोड़ आया, जब कप्तान शुभमन गिल को अचानक कुछ समय के लिए मैदान छोड़ना पड़ा। इस दौरान भारतीय टीम की कमान केएल राहुल ने संभाली, जबकि वह न तो नियमित कप्तान हैं और न ही उपकप्तान। ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल उठना लाजमी था कि आखिर राहुल ने कप्तानी क्यों की? आइए जानते हैं पूरा मामला विस्तार से।

शुभमन गिल की कप्तानी में भारत का प्रदर्शन
इस इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं और अब तक उनका नेतृत्व काफी प्रभावशाली रहा है। हालांकि टीम को लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने वहां भी जुझारू प्रदर्शन किया। गिल की अगुवाई में भारत ने दूसरे टेस्ट में जोरदार वापसी की और एजबेस्टन में इंग्लैंड को 336 रनों से हराया – जो न केवल भारत की उस मैदान पर पहली जीत थी, बल्कि टेस्ट इतिहास में रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत भी रही।

तीसरे टेस्ट में गिल को क्यों छोड़ना पड़ा मैदान?
तीसरे टेस्ट के पहले दिन, जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तब तीसरे सेशन के दौरान शुभमन गिल को अचानक मैदान से बाहर जाना पड़ा। BCCI या टीम मैनेजमेंट की ओर से गिल की अनुपस्थिति का तत्काल कारण स्पष्ट नहीं किया गया, लेकिन उनके बाहर जाते ही फील्डिंग सेटअप और रणनीति की जिम्मेदारी केएल राहुल को सौंपी गई।

केएल राहुल ने क्यों संभाली कप्तानी?
सबसे अहम सवाल यही है कि शुभमन गिल की अनुपस्थिति में कप्तानी का जिम्मा केएल राहुल को क्यों मिला, जब वह उपकप्तान भी नहीं हैं। इसका जवाब ऋषभ पंत की चोट में छिपा है।

दरअसल, टीम इंडिया के नियमित उपकप्तान ऋषभ पंत पहले ही दिन चोटिल हो गए थे। 34वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एक डाइव लगाते हुए पंत की तर्जनी (Index Finger) में चोट लग गई। दर्द के चलते उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा और इसके बाद वह दोबारा फील्डिंग के लिए नहीं लौटे। उनकी जगह युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को मैदान में उतारा गया।

यदि ऋषभ पंत मैदान पर होते तो गिल के बाहर जाने के बाद कप्तानी उन्हें सौंपी जाती, लेकिन उनकी अनुपस्थिति के चलते टीम ने अनुभव और सीनियरिटी को ध्यान में रखते हुए केएल राहुल को कमान सौंप दी। राहुल ने इस दौरान फील्ड सेटिंग से लेकर बॉलिंग बदलाव तक सभी अहम फैसले लिए।

वर्तमान स्थिति  
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती सेशनों में अच्छी पकड़ दिखाई। हालांकि शुभमन गिल का मैदान से बाहर जाना थोड़ी चिंता की बात रही, लेकिन राहुल ने कप्तानी में संयम और अनुभव दिखाया। टीम मैनेजमेंट ने संकेत दिए हैं कि गिल की स्थिति गंभीर नहीं है और वह जल्द ही मैदान पर लौट सकते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!