Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 29 Apr, 2025 12:40 PM
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ी डिजिटल स्ट्राइक कर दी है। सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैलाने और भारत विरोधी दुष्प्रचार चलाने वाले पाकिस्तानी पत्रकारों और चैनलों पर भारत ने कड़ी कार्रवाई करते हुए X (पहले ट्विटर) और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर...
इंटरनेशनल डेस्क: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ी डिजिटल स्ट्राइक कर दी है। सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैलाने और भारत विरोधी दुष्प्रचार चलाने वाले पाकिस्तानी पत्रकारों और चैनलों पर भारत ने कड़ी कार्रवाई करते हुए X (पहले ट्विटर) और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर तगड़ा बैन लगाया है। इस फैसले के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है और वहां सरकार से लेकर मीडिया जगत तक बेचैनी का माहौल बन गया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का यह डिजिटल पलटवार न सिर्फ सख्त संदेश है, बल्कि यह भी साफ कर रहा है कि अब दुष्प्रचार करने वालों के लिए भारत में कोई जगह नहीं होगी।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में भारत ने अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर बड़ा एक्शन लिया है। पाकिस्तान से जुड़े कई पत्रकारों के X अकाउंट भारत में बैन कर दिए गए हैं।
फर्जी खबरों पर लगा ताला
सूत्रों के मुताबिक, इन पाकिस्तानी पत्रकारों पर भारत विरोधी और भ्रामक खबरें फैलाने का आरोप था। बताया गया है कि ये अकाउंट पाकिस्तान की सेना ISPR और खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े हुए थे। भारत ने फर्जी सूचनाएं और झूठी खबरें फैलाने वाले इन अकाउंट्स को ब्लॉक कर सख्त संदेश दिया है कि अब किसी भी तरह का दुष्प्रचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यूट्यूब पर भी हुई थी बड़ी कार्रवाई
यह पहली बार नहीं है जब भारत ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लिया हो। इससे पहले भारत ने GNN, Geo News, Dawn News और SAMAA TV जैसे बड़े पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स को भी भारत में बैन कर दिया था। यह कार्रवाई पाकिस्तान के प्रचार तंत्र को कमजोर करने की एक बड़ी रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है।
भारत का रुख और सख्त होने के संकेत
जानकारों का कहना है कि भारत आने वाले दिनों में पाकिस्तान के खिलाफ और भी बड़े फैसले ले सकता है। सोशल मीडिया, यूट्यूब और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भारत का साफ संदेश है कि अब कोई भी देश भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करेगा तो उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।