ईरान-इज़राइल युद्ध के बीच भारत का बड़ा कदम, 22 जून से शुरू होंगी स्पेशल फ्लाइट, भारतीयों को...

Edited By Parveen Kumar,Updated: 20 Jun, 2025 09:58 PM

india s big step amid iran israel war

ईरान और इज़राइल के बीच चल रहे युद्ध के चलते संकटग्रस्त इलाकों में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार ने एक विशेष बचाव अभियान ‘ऑपरेशन सिंधु’ शुरू किया है। इस अभियान का उद्देश्य इज़राइल में रह रहे भारतीय छात्रों, मजदूरों और केयरगिवर्स...

नेशनल डेस्क: ईरान और इज़राइल के बीच चल रहे युद्ध के चलते संकटग्रस्त इलाकों में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार ने एक विशेष बचाव अभियान ‘ऑपरेशन सिंधु’ शुरू किया है। इस अभियान का उद्देश्य इज़राइल में रह रहे भारतीय छात्रों, मजदूरों और केयरगिवर्स को सुरक्षित स्वदेश लाना है।

22 जून से शुरू होगा ऑपरेशन सिंधु

सरकार ने घोषणा की है कि ऑपरेशन सिंधु का शुभारंभ रविवार, 22 जून को सुबह 6 बजे से होगा और यह अभियान मंगलवार, 24 जून तक चलेगा। इस दौरान विशेष विमान (स्पेशल फ्लाइट्स) के ज़रिए फंसे हुए भारतीयों को निकाला जाएगा। इन फ्लाइट्स का संचालन हर दिन सुबह 6 बजे से 8 बजे के बीच किया जाएगा।

भारतीय दूतावास की सक्रिय भूमिका

भारत का इज़राइल स्थित दूतावास इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। दूतावास ने इज़राइल में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों से रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है, ताकि उन्हें निर्धारित समय पर सुरक्षित निकाला जा सके। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर और दूतावास की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और उड़ानों का विवरण भी उपलब्ध करा दिया गया है।

विदेश मंत्रालय ने दिए सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम

भारत के विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि इज़राइल और आसपास के क्षेत्रों में मौजूद भारतीय छात्रों, कामगारों और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है ताकि कोई भी भारतीय नागरिक वहां फंसा न रह जाए।

क्यों अहम है ऑपरेशन सिंधु?

यह ऑपरेशन केवल एक बचाव कार्य नहीं, बल्कि यह भारत सरकार की विदेशों में अपने नागरिकों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इससे दुनिया को यह संदेश भी जाता है कि भारत किसी भी संकट की घड़ी में अपने नागरिकों को अकेला नहीं छोड़ता।

ईरान और इज़राइल में कितने भारतीय?

  • ईरान में इस समय 10,000 से अधिक भारतीय रह रहे हैं, जिनमें 1,500 से अधिक छात्र शामिल हैं।
  • वहीं, इज़राइल में वर्तमान में करीब 10,500 भारतीय नागरिक मौजूद हैं।

हाल ही में, उरमिया मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे 110 भारतीय छात्रों को सफलतापूर्वक ईरान से वापस लाया गया है। अब, सरकार का ध्यान इज़राइल में रह रहे भारतीयों की सुरक्षित निकासी पर केंद्रित है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!