'जल्द शहर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं', तेहरान में फंसे भारतीयों से इंडियन एंबेसी की अपील

Edited By Updated: 17 Jun, 2025 12:38 PM

indian embassy appeals to indians stranded in tehran amid war

ईरान और इजरायल के बीच छिड़े युद्ध के कारण ईरान में हालात बेहद तनावपूर्ण होते जा रहे हैं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार को वहां मौजूद भारतीय नागरिकों और पीआईओ (पब्लिक इंफॉर्मेशन ऑफिसर्स) से अपील की है कि वे जल्द...

नेशनल डेस्क: ईरान और इजरायल के बीच छिड़े युद्ध के कारण ईरान में हालात बेहद तनावपूर्ण होते जा रहे हैं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार को वहां मौजूद भारतीय नागरिकों और पीआईओ (पब्लिक इंफॉर्मेशन ऑफिसर्स) से अपील की है कि वे जल्द से जल्द शहर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।
 

दूतावास ने विशेष रूप से उन भारतीयों से संपर्क करने को कहा है जो अब तक एंबेसी से नहीं जुड़ पाए हैं। साथ ही, दूतावास ने संपर्क के लिए तीन आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं – +989010144557, +989128109115, और +989128109109।

भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में ईरान में कुल 10,765 भारतीय नागरिक रह रहे हैं। इनमें से अधिकांश तेहरान में हैं, जिन्हें मौजूदा हालातों को देखते हुए सतर्क रहने और आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी गई है।

भारतीय दूतावास ने बताया कि तेहरान में रह रहे भारतीय छात्रों को पहले ही शहर से बाहर निकाल दिया गया है। वहीं, जो नागरिक खुद से यात्रा कर सकते हैं, उन्हें भी जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया है। कुछ भारतीयों को ईरान छोड़ने के लिए आर्मेनिया की सीमा के रास्ते वैकल्पिक व्यवस्था भी दी गई है। यह सलाह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान की राजधानी को खाली करने की चेतावनी के बाद जारी की गई है। इस बीच इजरायल और ईरान के बीच युद्ध लगातार तेज हो रहा है।
 

 

शुक्रवार को शुरू हुए इस संघर्ष में अब तक दोनों देशों के बीच तीव्र हमले और जवाबी कार्रवाई जारी है। इजरायल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिसके जवाब में ईरान ने भी इजराइल के शहरों तेल अवीव और हाइफा पर बमबारी की है। अब तक के आंकड़ों के मुताबिक, इजराइली हमलों में ईरान में 224 लोगों की मौत हुई है और करीब 1,481 लोग घायल हुए हैं। वहीं, ईरान के जवाबी हमलों में इजराइल में 24 लोगों की जान गई है और 600 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अब तक तनाव कम होने के कोई संकेत नहीं हैं और हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!