Italy Work Visa 2026: बिना एजेंट सीधे इटली में नौकरी का सुनहरा मौका, 5 लाख वीजा देने की तैयारी – भारतीयों के लिए खुला बड़ा दरवाज़ा

Edited By Updated: 01 Jul, 2025 05:48 PM

indians working abroad italian government italy work visas 5 lakh

विदेश में नौकरी करने का सपना देखने वाले लाखों भारतीयों के लिए एक नई उम्मीद की किरण सामने आई है। इटली सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसले में घोषणा की है कि वह 2026 से 2028 तक लगभग 5 लाख विदेशी नागरिकों को वर्क वीजा जारी करेगी – वो भी बिना किसी एजेंट या दलाल...

नई दिल्ली/रोम – विदेश में नौकरी करने का सपना देखने वाले लाखों भारतीयों के लिए एक नई उम्मीद की किरण सामने आई है। इटली सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसले में घोषणा की है कि वह 2026 से 2028 तक लगभग 5 लाख विदेशी नागरिकों को वर्क वीजा जारी करेगी – वो भी बिना किसी एजेंट या दलाल के! यह पूरी प्रक्रिया कानूनी, डिजिटल और पारदर्शी होगी, जिससे धोखाधड़ी और शोषण की संभावनाएं खत्म हो जाएंगी।

हर साल बढ़ेगी वीजा की संख्या, भारत के लिए बड़ी उम्मीद
सरकारी योजना के मुताबिक, साल 2026 में 1,64,850 वीजा जारी किए जाएंगे और यह आंकड़ा हर साल बढ़ता जाएगा। 2028 तक कुल 4,97,550 वर्क वीजा जारी करने का लक्ष्य है। इससे कृषि, निर्माण, बुजुर्ग देखभाल और अन्य क्षेत्रों में श्रमिकों की कमी पूरी की जाएगी।

भारत के लिए क्यों है यह खास मौका?
पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में विदेश जाने की तीव्र इच्छा रखने वाले युवा अब बिना एजेंट और बिना किसी “जुगाड़” के सीधे इटली में आवेदन कर सकेंगे। इस पारदर्शी प्रक्रिया से एजेंट माफिया और फर्जी दस्तावेज़ गिरोह की भूमिका कमजोर होगी।

जनसंख्या संकट और श्रमिकों की भारी कमी बनी वजह
इटली इस योजना के जरिए अपनी गिरती जनसंख्या और बुजुर्ग आबादी की समस्या को हल करना चाहता है। 2024 में देश में जन्मों से 2.81 लाख ज्यादा मौतें हुईं, जिससे जनसंख्या 37,000 घट गई और अब कुल 5.89 करोड़ पर आ गई है। ऐसे में विदेशी श्रमिक इटली की अर्थव्यवस्था को गति देने का महत्वपूर्ण हिस्सा बनेंगे।

खेती और इंडस्ट्री सेक्टर को मिलेगा सीधा फायदा
इटली की कृषि लॉबी Coldiretti ने इस योजना का स्वागत करते हुए कहा है कि खेतों और उत्पादन स्थलों पर श्रमिकों की भारी कमी दूर होगी। खासकर मौसमी मजदूरों और फार्म वर्कर्स के लिए यह मौका बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।

अवैध नहीं, अब कानूनी प्रवास को मिलेगा बढ़ावा
प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की सरकार ने स्पष्ट किया है कि वह अवैध प्रवास पर सख्ती जारी रखेगी लेकिन जो लोग कानूनी प्रक्रिया से इटली आना चाहते हैं, उन्हें पूरा समर्थन मिलेगा।

आवेदन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू – सबकी नजरें सरकारी गाइडलाइन पर
सरकार जल्द ही वर्क वीजा योजना की आधिकारिक गाइडलाइन और आवेदन प्रक्रिया की घोषणा करेगी। संभावना है कि आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन होगा और दस्तावेजों की स्पष्ट सूची जारी की जाएगी।

  
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!