IPL 2025: BCCI ने ऋषभ पंत को लगाया लाखों का फाइन, LSG की पूरी टीम भी आई लपेटे में

Edited By Updated: 28 May, 2025 11:11 AM

ipl 2025 bcci fined rishabh pant lakhs entire lsg team also in trouble

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत IPL 2025 में 27 करोड़ रुपए की कीमत पर बिके थे। हाल ही में उन्हें बड़े जुर्माने का सामना करना पड़ा है। यह जुर्माना सिर्फ पंत पर ही नहीं लगा, बल्कि उनकी पूरी टीम के साथी भी इसके लपेटे में आए...

नेशनल डेस्क: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत IPL 2025 में 27 करोड़ रुपए की कीमत पर बिके थे। हाल ही में उन्हें बड़े जुर्माने का सामना करना पड़ा है। यह जुर्माना सिर्फ पंत पर ही नहीं लगा, बल्कि उनकी पूरी टीम के साथी भी इसके लपेटे में आए हैं।

यह घटना मंगलवार को लखनऊ में RCB के खिलाफ खेले गए IPL 2025 के आखिरी लीग मैच के दौरान हुई। भले ही पंत ने इस मैच में शानदार शतकीय पारी खेली, लेकिन मैच का नतीजा उनकी टीम के पक्ष में नहीं रहा। इतना ही नहीं, मैच के बाद उन्हें और उनकी टीम को IPL के नियमों का उल्लंघन करने के लिए भारी जुर्माना भरना पड़ा।

PunjabKesari

क्या थी जुर्माने की वजह?

यह जुर्माना Slow Over Rate के लिए लगाया गया है। IPL के नियमों के अनुसार, प्रत्येक टीम को निश्चित समय-सीमा के भीतर अपने 20 ओवर पूरे करने होते हैं। अगर कोई टीम ऐसा करने में विफल रहती है, तो उस पर जुर्माना लगाया जाता है। LSG का यह इस सीजन का तीसरा अपराध था। इससे पहले, टीम को 5 अप्रैल और 26 अप्रैल को भी धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना झेलना पड़ा था।

कितना लगा जुर्माना?

तीसरी बार Slow Over Rate का दोषी पाए जाने पर LSG के कप्तान ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये का भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया है। यह IPL की आचार संहिता के तहत ओवर-रेट अपराधों से संबंधित नियमों के अंतर्गत आता है। पंत के अलावा, प्लेइंग इलेवन में शामिल इम्पैक्ट खिलाड़ी सहित बाकी सभी सदस्यों पर भी व्यक्तिगत रूप से 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह राशि उनकी मैच फीस का 50 % भी हो सकती है जो भी कम हो।

PunjabKesari

क्या पंत निलंबित होंगे?

यहां एक महत्वपूर्ण बात यह है कि यह उनका तीसरा अपराध होने के बावजूद, ऋषभ पंत को निलंबित नहीं किया जाएगा। आईपीएल 2024 तक नियम यह था कि तीसरे अपराध पर खिलाड़ी को निलंबित कर दिया जाता था, लेकिन आईपीएल 2025 से पहले इस नियम में संशोधन किया गया है। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या इस सीजन के पहले मैच से बाहर रहे थे क्योंकि उनका निलंबन पिछले सीजन से आगे बढ़ गया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!