Edited By Radhika,Updated: 21 Jun, 2025 02:01 PM

नेशनल हाईवे पर रोज़ाना यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है! MoRTH ने FASTag के लिए एक नया एनुअल पास पेश किया है, जिससे आपकी यात्राएं न केवल सस्ती होंगी, बल्कि समय की भी बचत होगी।
नेशनल डेस्क: नेशनल हाईवे पर रोज़ाना यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है! MoRTH ने FASTag के लिए एक नया एनुअल पास पेश किया है, जिससे आपकी यात्राएं न केवल सस्ती होंगी, बल्कि समय की भी बचत होगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह नई योजना 15 अगस्त 2025 से लागू होगी।
क्या है FASTag का ये नया एनुअल प्लान?
यह नया सालाना पास विशेष रूप से उन लोगों के लिए बनाया गया है जो अक्सर नेशनल हाईवे पर यात्रा करते हैं। ₹3000 के इस पास में आपको 200 टोल यात्राएं मिलेंगी, जिसका मतलब है कि प्रति टोल यात्रा का खर्च सिर्फ ₹15 पड़ेगा। यह सुविधा कार, जीप और वैन जैसे पैसेंजर वाहनों के लिए उपलब्ध होगी। इस पास के एक्टिव होने के बाद आप एक साल या 200 ट्रिप (जो भी पहले हो) तक नेशनल हाईवे (NH) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) के टोल प्लाजा पर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के यात्रा कर सकेंगे।

कब और कहाँ से मिलेगा यह पास?
नितिन गडकरी ने बताया कि इस पास के एक्टिवेशन का लिंक जल्द ही राजमार्ग ऐप, NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की वेबसाइट और MoRTH (सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय) की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा. आप यह सालाना FASTag एनुअल पास 15 अगस्त 2025 से यात्रा मोबाइल ऐप और NHAI वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकेंगे।
मौजूदा FASTag अकाउंट में कैसे होगा एक्टिवेट?
अगर आपके पास पहले से ही FASTag अकाउंट है, तो आप उसी पर यह सालाना पास एक्टिवेट करा सकते हैं। इसके लिए कुछ शर्तों का पूरा होना जरूरी है-
- आपका FASTag आपके वाहन की विंडशील्ड पर सही तरीके से चिपका हुआ होना चाहिए.
- यह एक वैलिड रजिस्टर्ड नंबर से जुड़ा होना चाहिए.
- आपका FASTag अकाउंट ब्लैकलिस्टेड नहीं होना चाहिए.
एक्टिवेशन की प्रक्रिया
वाहन और उससे जुड़े फास्टैग की पात्रता की जांच होने के बाद आपको राजमार्ग यात्रा मोबाइल ऐप या NHAI वेबसाइट के माध्यम से ₹3,000 का भुगतान करना होगा। यह भुगतान 'बेसिक ईयर 2025-26' के लिए होगा। पेमेंट सफल होते ही आपके रजिस्टर्ड फास्टैग पर सालाना पास एक्टिवेट हो जाएगा।

कब तक वैलिड रहेगा यह सालाना पास?
यह सालाना पास एक्टिवेशन की तारीख से एक साल या 200 टोल ट्रांजेक्शन (ट्रिप) तक वैलिड रहेगा जो भी पहले पूरा हो। एक बार जब आपका FASTag सालाना पास 200 ट्रिप या एक साल की अवधि पूरी कर लेता है, तो यह अपने आप एक नियमित FASTag में बदल जाएगा। उसके बाद अगर आपको फिर से इस सुविधा का लाभ उठाना है, तो आपको इसे दोबारा एक्टिवेट कराना होगा।
'एक ट्रिप' का क्या मतलब है?
FASTag के इस एनुअल पास में 'एक ट्रिप' का मतलब टोल प्लाजा को एक बार पार करना है।
- अगर आप टोल प्लाजा को एक तरफ से पार करते हैं, तो इसे एक यात्रा के रूप में गिना जाएगा.
- एक राउंड ट्रिप (आने और जाने) को दो यात्राओं (2 ट्रिप) के तौर पर गिना जाएगा.
- बंद टोलिंग सिस्टम वाले टोल प्लाजा के लिए, एंट्री (प्रवेश) और एग्जिट (निकास) की एक जोड़ी को सिंगल यात्रा के तौर पर गिना जाएगा.