Edited By Rohini Oberoi,Updated: 20 Jun, 2025 01:11 PM

कोलकाता से जयपुर जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट (संख्या 6E-114) की वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। जानकारी के अनुसार विमान में सवार एक यात्री की अचानक तबीयत खराब होने के कारण यह आपातकालीन लैंडिंग...
नेशनल डेस्क। कोलकाता से जयपुर जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट (संख्या 6E-114) की वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। जानकारी के अनुसार विमान में सवार एक यात्री की अचानक तबीयत खराब होने के कारण यह आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।
यात्री को उतारने के बाद विमान जयपुर रवाना
पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) यूनिट से वाराणसी में लैंडिंग की अनुमति मांगी जिसके बाद विमान की सफल लैंडिंग कराई गई। वाराणसी एयरपोर्ट पर बीमार यात्री को विमान से उतारा गया और आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। इसके बाद फ्लाइट अपने गंतव्य जयपुर के लिए रवाना हो गई।
यह भी पढ़ें: सुहागरात पर देर रात तक जागे दूल्हा-दुल्हन, फिर सुबह रोता हुआ मां के पास गया दूल्हा और बोला- 'मेरी पत्नी ने जो किया वो...'
20 मिनट की देरी से हुई थी उड़ान
इंडिगो एयरलाइंस की यह फ्लाइट गुरुवार शाम 6 बजकर 25 मिनट पर कोलकाता एयरपोर्ट से जयपुर के लिए उड़ान भरने वाली थी लेकिन तकनीकी कारणों से यह अपने निर्धारित समय से 20 मिनट देरी से यानी शाम 6 बजकर 45 मिनट पर टेक ऑफ कर पाई थी। इस फ्लाइट को रात 8 बजकर 50 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड होना था लेकिन उससे पहले ही इसे वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
जयपुर में मौसम खराब होने से अन्य फ्लाइट भी प्रभावित
इसी बीच जयपुर एयरपोर्ट पर भी खराब मौसम के कारण विमानों के संचालन में थोड़ी दिक्कतें आईं। स्टार एयरलाइंस की एक फ्लाइट भी जयपुर एयरपोर्ट पर खराब मौसम की वजह से सीधे लैंड नहीं हो पाई। करीब 15 से 20 मिनट तक यह फ्लाइट जयपुर के आसमान में ही लैंडिंग का इंतजार करती रही। पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट से संपर्क किया जिसने फ्लाइट को 'होल्ड' पर रखा। लगभग 20 मिनट बाद ATC से अनुमति मिलने पर पायलट ने फ्लाइट की सफल लैंडिंग करवाई।