सुहागरात पर देर रात तक जागे दूल्हा-दुल्हन, फिर सुबह रोता हुआ मां के पास गया दूल्हा और बोला-  'मेरी पत्नी ने जो किया वो...'

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 20 Jun, 2025 01:03 PM

rewari robber bride absconded with jewelry worth lakhs on the wedding night

शादी के बाद हर दूल्हा-दुल्हन अपनी सुहागरात को यादगार बनाना चाहते हैं जब वे एक-दूसरे के होकर नए जीवन की शुरुआत करते हैं। हर कपल का सपना होता है कि उनका यह रिश्ता सात जन्मों तक चले लेकिन हरियाणा के रेवाड़ी में एक शख्स के साथ जो हुआ वह किसी दुःस्वप्न...

नेशनल डेस्क। शादी के बाद हर दूल्हा-दुल्हन अपनी सुहागरात को यादगार बनाना चाहते हैं जब वे एक-दूसरे के होकर नए जीवन की शुरुआत करते हैं। हर कपल का सपना होता है कि उनका यह रिश्ता सात जन्मों तक चले लेकिन हरियाणा के रेवाड़ी में एक शख्स के साथ जो हुआ वह किसी दुःस्वप्न से कम नहीं। शादी की सुहागरात पर दूल्हा तो अपनी दुल्हन के साथ रात भर जागा लेकिन जब सुबह देर से उठा तो उसने अपनी माँ के पास जाकर रोते हुए बताया कि उसकी पत्नी बेडरूम में नहीं है। दरअसल दुल्हन घर के सारे गहने और नकद पैसे लेकर फरार हो चुकी थी।

बिचौलिए के झांसे में फंसा परिवार

यह मामला खंडोडा गांव के जलदीप का है। जलदीप की मुलाकात सोहले नाम के एक व्यक्ति से हुई जो कई शादियां करवा चुका था। सोहले की बातों में आकर जलदीप के पिता ने भी उससे जलदीप के लिए लड़की तलाश करने को कहा। लड़की से मिलवाने के लिए सोहले ने 2 लाख रुपये की मांग की। बेटे की शादी की चाह में पिता ने पैसे देने को हाँ कर दी।

 

यह भी पढ़ें: वीजा खत्म, दरवाजा बंद और एक गर्भवती! आखिरकार हो गया विदेशी फ्लैट का सनसनीखेज़ खुलासा

 

रिश्ता पक्का हुआ, फिर मंदिर में हुई शादी

सोहले मई में जलदीप के पिता को अपने गाँव यूपी ले गया जहाँ जलदीप की मुलाकात पूजा से कराई गई। पूजा सबको पसंद आ गई जिसके बाद रिश्ता पक्का कर दिया गया। 4 जून को दूल्हा-दुल्हन को मंदिर में ले जाकर हिंदू रीति-रिवाज से शादी कराई गई। इसके बाद यूपी से विदा होकर 5 जून को लड़के वाले अपने घर रेवाड़ी पहुंचे जहाँ पर दूल्हा-दुल्हन का गृह प्रवेश करवाया गया।

 

यह भी पढ़ें: America में दो समोसे के लिए चुकाने पड़ते हैं इतने रुपये, भारत में उतने में हो जाएगी दोस्तों के साथ पार्टी

 

सुहागरात की अगली सुबह: दुल्हन गायब, गहने-नकद लेकर फरार 

मुँह दिखाई की रस्म में दुल्हन को चांदी की पायल और सोने का मंगलसूत्र दिया गया था। इसके बाद रात के समय जलदीप और उसकी पत्नी पूजा चौबारे में सोने के लिए चले गए। सुहागरात की अगली सुबह जब दूल्हे जलदीप ने उठकर देखा तो उसकी पत्नी पूजा बिस्तर पर नहीं थी। जलदीप ने पूरे घर में देखा लेकिन वह कहीं नहीं मिली। घर की तलाशी लेने पर पता चला कि घर के सारे गहने और 20 हजार रुपये नकद गायब थे। पूजा शादी में दिए गए सारे गहने व कैश लेकर फरार हो चुकी थी।

फिलहाल जलदीप के पिता ने रेवाड़ी के बावल थाना में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस अधिकारी SI सुरेंद्र ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दुल्हन और आरोपी बिचौलिए की तलाश की जा रही है। पीड़ित के बताए पते पर भी पुलिस छापेमारी करेगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!