Sonam: हत्या ही करवानी थी, तो मेघालय घूमने क्यों जाती? सोनम के पिता का बड़ा बयान, राजा के भाई ने भी किया सपोर्ट

Edited By Updated: 09 Jun, 2025 09:16 AM

meghalaya dgp sonam raghuvanshi ghazipur  sit team  indore

मेघालय की डीजीपी आई. नोंगरंग ने पुष्टि की कि सोनम के सरेंडर के बाद, पुलिस ने तीन अन्य संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी गाजीपुर से पकड़ा गया, जबकि दो अन्य को इंदौर से एसआईटी की टीम ने धर दबोचा है। इन गिरफ्तारियों के बाद यह केस और...

नेशनल डेस्क: इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या का मामला अब पूरी तरह एक सस्पेंस थ्रिलर में बदल चुका है। मेघालय में हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने की दिशा में एक बड़ा मोड़ तब आया जब राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

तीन हमलावरों की गिरफ्तारी, SIT का ऐक्शन

मेघालय की डीजीपी आई. नोंगरंग ने पुष्टि की कि सोनम के सरेंडर के बाद, पुलिस ने तीन अन्य संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी गाजीपुर से पकड़ा गया, जबकि दो अन्य को इंदौर से एसआईटी की टीम ने धर दबोचा है। इन गिरफ्तारियों के बाद यह केस और भी गहराता जा रहा है क्योंकि अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह साजिश केवल पत्नी तक सीमित थी, या इसके पीछे और भी कोई गहरी साजिश छिपी है?  उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया,  24 वर्षीय सोनम रघुवंशी वाराणसी-गाजीपुर मेन रोड पर काशी ढाबा पर मिली। उसे प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया जिसके बाद उसे गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर में रखा गया।

“सोनम मिल गई, लेकिन राजा अब नहीं है...” – मां की भावुक अपील

सोनम की मां संगीता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हम शुक्रगुजार हैं कि बेटी सुरक्षित वापस मिल गई, लेकिन ये खुशी अधूरी है क्योंकि राजा अब हमारे बीच नहीं है। हम जानना चाहते हैं कि असल दोषी कौन है। हमारी बेटी लौटी जरूर है, लेकिन जो नुकसान हुआ है, उसका दर्द कभी नहीं जाएगा।”

भाई ने जताया संयम, कहा – “सुनना होगा सोनम का पक्ष”

राजा रघुवंशी के भाई ने भी पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि जब तक सोनम खुद नहीं बोलती, किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता। उन्होंने कहा, “अभी किसी पर भी उंगली उठाना जल्दबाज़ी होगी। हमें सोनम का बयान सुनना चाहिए। हमने भी बहुत कुछ खोया है, लेकिन अब सच सामने आना जरूरी है।”

पिता का गुस्सा पुलिस पर, कहा – "मेरी बेटी निर्दोष है"

इस मामले में सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार झूठ बोल रही है। “सोनम ढाबे पर खुद गई थी, वहीं से उसने किसी को फोन किया। वो बहुत रो रही थी। वहां के ढाबे वाले ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस कह रही है कि उन्होंने उसे पकड़ा, जबकि सच्चाई कुछ और है।” उन्होंने सवाल उठाया कि अगर उनकी बेटी ही हत्या की साजिशकर्ता होती, तो वो इतने दिन अकेली और डरी हुई घूमती क्यों? उन्होंने कहा, “अगर उसे कुछ गलत करना होता, तो वो आराम से भाग सकती थी। वह हनीमून मनाने गई थी, ना कि किसी साजिश के इरादे से।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!