दिल्लीवालों के लिए अगले 2 दिन बेहद अहम: जारी हुआ अलर्ट

Edited By Updated: 27 Jun, 2025 08:59 AM

monsoon delhi rain imd forecast sunshine heavy rain rain alert

गर्मी से बेहाल दिल्लीवासियों के लिए राहत की बूंदें जल्द ही दस्तक दे सकती हैं। मौसम विभाग की मानें तो अगले 1-2 दिन राजधानी के लिए काफी अहम हो सकते हैं। अगर अनुमान सटीक साबित हुए, तो शुक्रवार से दिल्ली में झमाझम बारिश शुरू हो सकती है। इसके साथ ही तपती...

नेशनल डेस्क: गर्मी से बेहाल दिल्लीवासियों के लिए राहत की बूंदें जल्द ही दस्तक दे सकती हैं। मौसम विभाग की मानें तो अगले 1-2 दिन राजधानी के लिए काफी अहम हो सकते हैं। अगर अनुमान सटीक साबित हुए, तो शुक्रवार से दिल्ली में झमाझम बारिश शुरू हो सकती है। इसके साथ ही तपती धूप और उमस से जूझ रही जनता को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है और राजधानी में मॉनसून का स्वागत पूरे जोश के साथ किया जाएगा।

वहीं बता दें कि देश के कई हिस्सों में जहां मानसून रफ्तार पकड़ चुका है, वहीं दिल्ली अब भी बरसात की पहली फुहार का इंतजार कर रही है। मौसम विभाग ने 24 जून को राजधानी में मॉनसून की दस्तक का अनुमान जताया था, लेकिन वो पूर्वानुमान गलत साबित हुआ। दिल्लीवासी तेज धूप और बढ़ते तापमान से बेहाल हैं, जबकि आसमान में पिछले कुछ दिनों से बादलों की हलचल लगातार देखने को मिल रही है, लेकिन बारिश अब तक नदारद है।

क्यों अटकी है दिल्ली में मानसून की एंट्री?
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार दिल्ली में मॉनसून की देरी का कारण सिर्फ सामान्य मौसमी उतार-चढ़ाव नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर हो रहे जलवायु परिवर्तन भी हैं। दिल्ली की भौगोलिक स्थिति—एक लैंडलॉक्ड क्षेत्र होने के कारण—यहां बादलों की संवहनीय (convective) गतिविधियों को कमजोर बना रही है। पश्चिमी हवाएं यहां तक पहुंच तो रही हैं, लेकिन वो बारिश के लिए जरूरी माहौल नहीं बना पा रही हैं।

साथ ही, वातावरण में मौजूद ग्रीनहाउस गैसों की बढ़ती मात्रा, औद्योगिक और कृषि गतिविधियों से निकले एरोसोल कणों में आई कमी, और जलवायु परिवर्तन जैसे कारकों ने दिल्ली के मौसमी चक्र को काफी प्रभावित किया है। इससे मॉनसून की प्रगति धीमी हो गई है और दिल्ली जैसे शहरी क्षेत्रों में बारिश के लिए अनुकूल स्थितियां बनने में देर हो रही है।

कब तक आएगा मॉनसून?
आईएमडी (IMD) के ताज़ा अपडेट के मुताबिक, अब 27 जून को दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून के पहुंचने की संभावना है। वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश से तेजी से आगे बढ़ रहा है और अगले 24 घंटों में यह दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद तक पहुंच सकता है।

उत्तर प्रदेश में तेज हुई मानसून की रफ्तार
26 जून को पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें दर्ज की गईं। पूर्वी यूपी में भी कुछ स्थानों पर मौसम ने करवट ली। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन इलाकों में बिजली गिरने और भारी बारिश की घटनाएं हो सकती हैं।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
गुरुवार को जिन जिलों में तेज बारिश का अनुमान है उनमें शामिल हैं:

पश्चिमी यूपी: सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, ललितपुर

पूर्वी यूपी: आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर

एनसीआर क्षेत्र: गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा), मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर

पूर्वी और मध्य यूपी: प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर (भदोही), गाजीपुर, अलीगढ़, मथुरा

नज़र रखें अगले 48 घंटों पर
दिल्लीवालों के लिए अगला 1-2 दिन बेहद अहम हो सकता है। मौसम विभाग के अनुमान सही साबित हुए तो शुक्रवार से राजधानी में झमाझम बारिश की शुरुआत हो सकती है। अगर ऐसा होता है, तो गर्मी से परेशान जनता को बड़ी राहत मिलेगी और मॉनसून का स्वागत पूरे जोर-शोर से किया जाएगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!