Monsoon Session:  पेगासस जासूसी मामले में विपक्ष का हंगामा , लोकसभा 22 जुलाई तक स्थगित

Edited By vasudha,Updated: 20 Jul, 2021 07:12 PM

monsoon session live updates

संसद के मानसून सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ सकता है। इजरायली स्पाइवेयर पेगासस के जरिये कई प्रमुख लोगों की कथित तौर पर जासूसी करवाने के मामलेको लेकर आज हंगामे के आसार हैं।  कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों इस मुद्दे को लेकर  केंद्र सरकार पर...

Live Updates:-

  • जासूसी मामले पर संसद के बाहर टीएमसी का प्रदर्शन
  • फोन टैपिंग के कथित आरोपों, महंगाई और किसानों के मुद्दे को लेकर हंगामा 
    कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दलों ने सदन के बीचोंबीच आकर शोर शराबा किया
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में संसद में भाजपा के सभी सांसदों की बैठक चल रही है
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव आज राज्यसभा में 'पेगासस प्रोजेक्ट' पर बयान देंगे
  •  

नेशनल डेस्क:  लोकसभा में मंगलवार को विपक्षी सदस्यों ने महंगाई और पेगासस जासूसी मामले समेत विभिन्न विषयों पर आसन के समीप आकर नारेबाजी की और उनके हंगामे के कारण सदन की बैठक एक बार के स्थगन के बाद लोकसभा 22 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष संसद के मॉनसून सत्र में सरकार को तीन केंद्रीय कृषि कानूनों, पेगासस जासूसी मामला और महंगाई समेत विभिन्न विषयों पर घेरने का प्रयास कर रहा है।

PunjabKesari

हंगामा कर रहे सदस्यों ने की नारेबाजी 
हरिवंश ने कहा कि आप सदन नहीं चलाना चाहते हैं...आसन के समीप आ गए हैं आप लोग...आप नहीं चाहते कि प्रश्नकाल हो...कृपया अपन-अपनी सीट पर लौट जाएं। हालांकि इसके बावजूद विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा। हंगामे के बीच ही उपसभापति ने कहा कि सभापति के साथ विभिन्न दलों के नेताओं की बैठक में सहमति बनी है कि एक बजे से कोरोना महामारी पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘एक बजे से चर्चा होगी...सदन की कार्यवाही एक बजे तक स्थगित की जाती है।
 

पेगासस का उठा मुद्दा 
इससे पहले, हंगामे की वजह से उच्च सदन में शून्यकाल भी नहीं हो पाया। सदन की बैठक शुरू होने पर कांग्रेस के आनंद शर्मा ने पेगासस के जरिये कथित जासूसी का मुद्दा उठाया।  उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा एक गंभीर मुद्दा है और इस पर तत्काल चर्चा होनी चाहिए, इसलिए उन्होंने उच्च सदन में नियत कामकाज रोक कर इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए नियम 267 के तहत एक नोटिस दिया है। सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि वह मुद्दे की गंभीरता को समझते हैं और नोटिस पर विचार करने के बाद व्यवस्था देंगे। इस दौरान विपक्षी दलों के सदस्यों ने पेगासस के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर हंगामा शुरू कर दिया। 
PunjabKesari

पांच मिनट के अंदर ही कार्यवाही स्थगित
सभापति ने शून्यकाल चलने देने की अपील करते हुए कहा कि आज 15 सदस्यों ने, कल 17 सदस्यों ने अलग अलग मुद्दों पर नोटिस दिए। आसन नियम 267 के तहत दिए गए कितने नोटिस पर विचार करेगा? आपको उन सदस्यों को मौका देना चाहिए जिन्होंने शून्यकाल के तहत अपने-अपने मुद्दे उठाने के लिए नोटिस दिए हैं।'' शर्मा ने कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से उत्पन्न अनिश्चितता की स्थिति के बीच संसद का यह सत्र आयोजित हो रहा है और बैठकों की संख्या सीमित है। उन्होंने कहा कि पेगासस के जरिये कथित जासूसी के मुद्दे को हल्के में नहीं लिया जा सकता क्योंकि यह राष्ट्र हित से जुड़ा मुद्दा है। इस पर सभापति ने कहा कि राष्ट्र हित और राज्य हित दोनों से जुड़े मुद्दे महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने सदस्यों से शून्यकाल चलने देने की अपील की। लेकिन सदन में व्यवस्था बनते न देख उन्होंने बैठक शुरू होने के करीब पांच मिनट के अंदर ही कार्यवाही दोपहर बारह बजे तक यह कहते हुए ब कर दी कि कुछ लोग नहीं चाहते कि सदन चले। 

PunjabKesari
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!