मां-बेटी का एक ही आशिक! शादी के 1 महीने बाद पति को मरवा दिया, तेलंगाना में खौफनाक साजिश बेनकाब

Edited By Updated: 27 Jun, 2025 05:39 AM

mother and daughter have the same lover

तेलंगाना के गडवाल जिले में 25 वर्षीय तेजेश्वर की शादी 18 मई को हुई थी। लेकिन सिर्फ एक महीने बाद, 21 जून को आंध्र प्रदेश के नांदयाल ज़िले में एक खेत में उसकी सड़ी-गली लाश मिली। उसकी पहचान हाथ पर बने ‘अम्मा’ टैटू से हुई।

नेशनल डेस्कः तेलंगाना के गडवाल जिले में 25 वर्षीय तेजेश्वर की शादी 18 मई को हुई थी। लेकिन सिर्फ एक महीने बाद, 21 जून को आंध्र प्रदेश के नांदयाल ज़िले में एक खेत में उसकी सड़ी-गली लाश मिली। उसकी पहचान हाथ पर बने ‘अम्मा’ टैटू से हुई।

तेजेश्वर की हत्या के मामले में पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो एक दिल दहला देने वाली साजिश सामने आई। इस साजिश में उसकी पत्नी ऐश्वर्या, ऐश्वर्या का प्रेमी तिरुमल राव, ऐश्वर्या की मां सुजाता और कुल 8 लोग शामिल पाए गए।

शादी और साजिश की शुरुआत कैसे हुई?
तेजेश्वर की पत्नी ऐश्वर्या का अपनी मां के प्रेमी तिरुमल राव के साथ भी रिश्ता था। दरअसल, ऐश्वर्या की मां सुजाता एक नॉन-बैंकिंग कंपनी में सफाईकर्मी थीं। वहीं उसकी मुलाकात अफसर तिरुमल राव से हुई और दोनों का रिश्ता शुरू हुआ। बाद में जब सुजाता छुट्टी पर गईं, तो ऐश्वर्या ने उनकी जगह काम किया और वहीं उसकी भी तिरुमल से नज़दीकियां बढ़ीं।

2019 में तिरुमल की शादी हो गई, लेकिन वह ऐश्वर्या से संबंध बनाए रखे हुए था। पुलिस ने यह भी पाया कि तिरुमल ने अपनी पत्नी को भी मरवाने की योजना बनाई थी।

शादी की असलियत और धोखा
सुजाता ने जब देखा कि उसकी बेटी और उसका प्रेमी एक-दूसरे के करीब हैं, तो उसने बेटी को तेजेश्वर से शादी करने के लिए राज़ी किया। ऐश्वर्या पहले नहीं मानी, लेकिन बाद में झूठ बोलकर मान गई। उसने तेजेश्वर से कहा कि वह गायब इसीलिए हुई थी क्योंकि उसकी मां के पास दहेज के पैसे नहीं हैं।

तेजेश्वर के परिवार ने उसे इस शादी से मना किया था, क्योंकि उन्हें ऐश्वर्या और उसके अफेयर की खबर थी, लेकिन तेजेश्वर ने ऐश्वर्या पर भरोसा किया।

कॉल रिकॉर्ड और सबूत
पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि ऐश्वर्या और तिरुमल राव के बीच फरवरी से जून तक करीब 2,000 बार कॉल हुई थीं। यहां तक कि ऐश्वर्या अपनी शादी के दिन भी तिरुमल से वीडियो कॉल पर थी।

तिरुमल ने हत्या के लिए तीन लोगों को पैसे और लोन का लालच देकर हायर किया। ऐश्वर्या ने पति की बाइक में GPS डिवाइस लगवाया था ताकि उसके मूवमेंट्स पर नजर रखी जा सके। पड़ोस के युवक मोहन को भी तेजेश्वर की जासूसी के लिए रखा गया था।

हत्या का तरीका
तेजेश्वर एक लैंड सर्वेयर और डांस टीचर था। 18 जून को उसे एक जमीन की नापजोख के बहाने कार में बैठाया गया। कार में ही उसे पहले सिर पर मारा गया, फिर गला रेता गया और पेट में चाकू घोंप दिया गया।

हत्या के बाद उसका शव कार की पिछली सीट में डाला गया। हत्यारों के कपड़े खून से सने थे, जिसे तिरुमल ने नए कपड़े दिलवाकर बदलवाया। पुराने कपड़े फेंक दिए गए।

राजा रघुवंशी केस से प्रेरित हत्या की योजना
जांच में यह भी सामने आया कि ऐश्वर्या और तिरुमल, मेघालय के राजा रघुवंशी हत्याकांड से प्रेरित थे। वहां भी पति की हत्या करके पत्नी गायब हो गई थी और पुलिस को बरगलाने की कोशिश की गई थी। ऐश्वर्या और तिरुमल ने भी ऐसा ही प्लान बनाया था — बाइक पर बाहर ले जाकर तेजेश्वर की हत्या करना और ऐश्वर्या के लापता होने का नाटक करना, लेकिन यह योजना उन्होंने बाद में बदल दी।

गिरफ्तारी और आरोपी
अब तक इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है:

ऐश्वर्या (पत्नी और मुख्य साजिशकर्ता)

तिरुमल राव (प्रेमी और बैंक अधिकारी)

सुजाता (ऐश्वर्या की मां)

तिरुमल का पिता (पूर्व हेड कांस्टेबल, जिसने मदद की)

तीन सुपारी किलर — नागेश, परशुराम और राजेश

मोहन (पड़ोसी, जिसने तेजेश्वर की जासूसी की)

परिवार की प्रतिक्रिया
तेजेश्वर के भाई तेजवर्धन ने बताया कि उन्होंने ऐश्वर्या को लेकर पहले ही अपने भाई को सावधान किया था। उन्होंने कहा, “जब तेजेश्वर गायब हुआ, तब भी ऐश्वर्या बिल्कुल दुखी नहीं दिखी। न रोई, न चिंतित हुई। तभी मुझे शक हुआ और मैंने पुलिस को सब बताया।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!