Edited By Rohini Oberoi,Updated: 23 May, 2025 09:55 AM

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां एक घर से दुर्गंध आने के बाद गांव के सरपंच ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का मंजर देखकर सभी के होश उड़ गए। कमरे के भीतर एक मां और उसके दो बच्चों के शव...
नेशनल डेस्क। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां एक घर से दुर्गंध आने के बाद गांव के सरपंच ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का मंजर देखकर सभी के होश उड़ गए। कमरे के भीतर एक मां और उसके दो बच्चों के शव पड़े हुए थे। पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
कीदागांव में हुई दर्दनाक घटना
यह पूरा मामला रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र के कीदागांव का बताया जा रहा है। पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों की पहचान शुकान्ति साहू (35), उसके बेटे युगल साहू (12) और बेटी प्राची साहू (09) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार घर में ये तीनों ही मौजूद थे। महिला का पति महेंद्र साहू (38) सोमवार को मजदूरी करने के लिए तराईमाल गांव गया हुआ था। घटना की खबर मिलते ही वह वापस लौट आया है।
यह भी पढ़ें: Trump प्रशासन का हार्वर्ड पर बड़ा फैसला: अंतरराष्ट्रीय छात्रों के प्रवेश पर लगाई रोक
सरपंच की सूचना पर पुलिस ने तोड़ा दरवाजा
छाल थाने के प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे कीदागांव के सरपंच ने उन्हें फोन कर एक मकान से दुर्गंध आने की सूचना दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़ा गया।
यह भी पढ़ें: कॉलेज में बत्ती गुल! मोबाइल टार्च की रोशनी में छात्रों ने दिया एग्जाम... ये कैसा इंतजाम?
जब पुलिस टीम कमरे में घुसी तो उन्होंने देखा कि महिला और उसके दोनों बच्चों के शव बिस्तर पर पड़े हुए थे। पुलिस ने आशंका जताई है कि शव तीन से चार दिन पुराने हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। यह घटना पूरे गांव में शोक और सदमे का कारण बनी हुई है और पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है।