राजा रघुवंशी हत्याकांड में उजाला की एंट्री से नया खुलासा - सोनम ने डायल करते-करते डिलीट किया था किसका नंबर?

Edited By Updated: 16 Jun, 2025 11:02 AM

new revelation from ujala s entry in raja raghuvanshi murder case

राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस सनसनीखेज मामले की जांच अब एक ऐसे मोबाइल नंबर पर केंद्रित हो सकती है, जिसे हत्यारोपी सोनम रघुवंशी ने बस में बैठकर डायल करने की कोशिश की, लेकिन डायल करने से पहले ही उसे मिटा...

नेशनल डेस्क: राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस सनसनीखेज मामले की जांच अब एक ऐसे मोबाइल नंबर पर केंद्रित हो सकती है, जिसे हत्यारोपी सोनम रघुवंशी ने बस में बैठकर डायल करने की कोशिश की, लेकिन डायल करने से पहले ही उसे मिटा दिया। यह खुलासा सोनम के साथ बस में यात्रा कर रही गाजीपुर की छात्रा उजाला यादव ने मीडिया के सामने किया है।

उजाला यादव का दावा-

उजाला यादव ने बताया कि 8 जून की रात उन्होंने वाराणसी से गाजीपुर तक रोडवेज बस में सोनम रघुवंशी के साथ यात्रा की थी। उजाला के अनुसार, सोनम गाजीपुर नहीं बल्कि गोरखपुर जाना चाहती थी, और ट्रेन न मिलने के कारण उसने रोडवेज बस का विकल्प चुना।

वाराणसी कैंट स्टेशन पर दो युवकों के साथ दिखी थी सोनम-

उजाला यादव ने बताया कि वह खुद उस रात लखनऊ से ट्रेन पकड़कर वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंची थीं। वहीं उन्होंने पहली बार सोनम रघुवंशी को दो युवकों के साथ देखा। प्लेटफॉर्म पर खड़ी सोनम से उनकी बातचीत शुरू हुई जब सोनम ने ट्रेन और बस की जानकारी मांगी। उजाला ने सोनम को बताया कि गोरखपुर की ट्रेन सुबह 3 बजे आएगी, लेकिन अगर वह चाहे तो कैंट स्टेशन के बाहर से रोडवेज बस भी मिल जाएगी। इसके बाद सोनम ने ट्रेन का इंतजार करने के बजाय बस से गोरखपुर जाने का फैसला किया।

PunjabKesari

बस में सोनम की बेचैनी और मोबाइल नंबर मिटाने का रहस्य-

उजाला ने बताया कि वाराणसी रोडवेज बस स्टैंड के प्लेटफॉर्म नंबर 7 से जब वे बस में चढ़ीं, तो सोनम ने अपने चेहरे को कपड़े से ढक रखा था। बस में चढ़ते ही उसने पानी मांगा और चेहरा धोया, तभी उजाला ने पहली बार उसका चेहरा ठीक से देखा। सोनम पहले एक अजनबी युवक के बगल में बैठी थी और उससे मोबाइल मांग रही थी, लेकिन उसने देने से मना कर दिया। इसके बाद उजाला उसी सीट पर आकर सोनम के बगल में बैठ गईं। यात्रा के दौरान, सोनम काफी बेचैन थी और बार-बार गोरखपुर की दूरी, समय और पहुंचने के बारे में पूछ रही थी।

सबसे चौंकाने वाली घटना तब हुई जब उजाला अपने मोबाइल पर राजा रघुवंशी हत्याकांड से जुड़ी खबरें और वीडियो देख रही थीं, तो सोनम घबरा गई और बोली, "ये सब मत देखो।" उजाला ने वीडियो देखना बंद कर दिया। इसी दौरान सोनम ने उजाला से मोबाइल फोन मांगा और उसमें एक नंबर टाइप किया, लेकिन उसे डायल नहीं किया और तुरंत मिटा दिया। फिर मोबाइल लौटा दिया। उजाला के अनुसार, यह बात उसे तब भी थोड़ी अजीब लगी थी।

सोशल मीडिया पर तस्वीर देख उजाला ने पहचाना सोनम को-

अगली सुबह जब उजाला अपने गांव नसीरपुर पहुंची और सोशल मीडिया पर सोनम की तस्वीर देखी तो वह चौंक गईं। उन्होंने तुरंत गाजीपुर के नंदगंज थाने में सूचना दी और फिर सोशल मीडिया के जरिए राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी से संपर्क किया और अपनी आपबीती साझा की। सचिन ने उन्हें चार आरोपियों की तस्वीरें भेजीं, लेकिन उजाला ने बताया कि जिन दो युवकों को उसने वाराणसी कैंट स्टेशन पर सोनम के साथ देखा था, वे भेजी गई तस्वीरों में नहीं थे।

PunjabKesari

नेपाल भागने की फिराक में थी सोनम?

चर्चा है कि सोनम गोरखपुर के रास्ते नेपाल भागने की योजना बना रही थी। पहले वह ट्रेन से जाने वाली थी, लेकिन लंबा समय लगने के कारण उसने रोडवेज बस को चुना। बता दें कि गोरखपुर नेपाल के बेहद करीब है और सीमाओं पर आवाजाही भी आसान है। उजाला का कहना है कि उनके पास जो भी जानकारी है, वह पुलिस के साथ साझा करने को तैयार हैं। वह चाहती हैं कि राजा रघुवंशी को न्याय मिले और अपराधी को सजा मिले।

 

 

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!