Edited By Mehak,Updated: 30 Jun, 2025 05:49 PM

हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ संभावित व्यापार समझौते (Trade Deal) को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि जल्द ही भारत-अमेरिका के बीच व्यापारिक समझौता हो सकता है। इस पर अब भारत की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला...
नेशनल डेस्क : हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ संभावित व्यापार समझौते (Trade Deal) को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि जल्द ही भारत-अमेरिका के बीच व्यापारिक समझौता हो सकता है। इस पर अब भारत की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर भारत का रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि भारत भी एक बेहतर और संतुलित समझौता करना चाहता है, लेकिन यह कुछ शर्तों और सीमाओं के आधार पर ही संभव होगा।
क्या बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण?
एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत अमेरिका के साथ व्यापार समझौते के लिए तैयार है, तो उन्होंने कहा, 'हां, क्यों नहीं? हम अमेरिका के साथ एक अच्छा और संतुलित समझौता करना चाहेंगे, लेकिन हमें अपने देश के कुछ अहम क्षेत्रों, जैसे कि कृषि और डेयरी सेक्टर को ध्यान में रखना होगा। इन क्षेत्रों की सीमाएं निश्चित हैं, और उन पर बातचीत ज़रूरी है।' उन्होंने साफ कहा कि भारत के लिए राष्ट्रीय हित सर्वोपरि हैं और किसी भी समझौते से पहले यह देखना जरूरी होगा कि देश के किसानों और छोटे व्यवसायों पर कोई नकारात्मक असर न पड़े।
ट्रंप ने क्या कहा था?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक समझौते को लेकर बातचीत चल रही है और 8 जुलाई तक स्थिति साफ हो सकती है। ट्रंप ने यह भी कहा कि समझौते में आईटी, मैन्युफैक्चरिंग, सर्विसेज और ऑटोमोबाइल सेक्टर को शामिल किया जा सकता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच व्यापार से जुड़ी सभी रुकावटें जल्द दूर हो जाएंगी।
भारत के लिए क्यों जरूरी है ट्रेड डील?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह भी बताया कि भारत के लिए अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करना क्यों अहम है। उन्होंने कहा कि, 'हम जिस मोड़ पर हैं और जिस दिशा में हमारा विकास लक्ष्य है, उस लिहाज़ से जितनी जल्दी हम वैश्विक मजबूत अर्थव्यवस्थाओं के साथ ऐसे समझौते करेंगे, उतना ही वे हमारे लिए फायदेमंद साबित होंगे।'