जेईई-मेन जनवरी सत्र: NTA ने जारी किया परिणाम, 20 प्रतिभागियों ने हासिल किए परफेक्ट 100

Edited By rajesh kumar,Updated: 07 Feb, 2023 01:38 PM

nta released result 20 candidates secured perfect 100

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जनवरी संस्करण में 20 प्रतिभागियों ने परफेक्ट 100 हासिल किए हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को नतीजों की घोषणा की। इसमें बताया गया कि 100 एनटीए अंक हासिल करने वाले सभी प्रतिभागी पुरुष थे।

एजुकेशन डेस्क: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जनवरी संस्करण में 20 प्रतिभागियों ने परफेक्ट 100 हासिल किए हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को नतीजों की घोषणा की। इसमें बताया गया कि 100 एनटीए अंक हासिल करने वाले सभी प्रतिभागी पुरुष थे। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षाओं में भाग लिया है, वह jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। 

NTA declares JEE (Main) Session-1 scores for Paper-1 (B.E./B.Tech.); 20 candidates received a 100 NTA Score pic.twitter.com/lWfWnsQfaF — ANI (@ANI) February 7, 2023

एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “50 उम्मीदवारों के एनटीए स्कोर को रोक दिया गया है क्योंकि वे जांच के दायरे में हैं।” एनटीए स्कोर प्राप्त अंकों के प्रतिशत के समान नहीं है बल्कि सामान्यीकृत अंक है। इस महत्वपूर्ण परीक्षा का दूसरा संस्करण अप्रैल में आयोजित होगा। 

कब हुए जेईई मेन्स एग्जाम?
बीई, बीटेक के लिए JEE Main Paper 1 एग्जाम 24, 25, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को करवाए गए। एग्जाम का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया। पेपर 2 का आयोजन 28 जनवरी को किया गया। जेईई मेन एग्जाम देश के अलग-अलग शहरों और देश के बाहर 25 शहरों में बनाए गए 290 सेंटर्स पर करवाए गए।

JEE Main Paper 1 Results कैसे चेक करें?

  • जेईई मेन्स पेपर 1 रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर क्लिक करें।
  • होमपेज पर आपको JEE Mains Result 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई डिटेल्स भरकर सबमिट करें। 
  • एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ फिल करें।
  • सभी डिटेल्स फिल करने के बाद सब्मिट का बटन दबाते ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • जेईई मेन्स रिजल्ट को चेक कर लें या फिर भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें। 

डायरेक्ट लिंक से चेक करें परिणाम


 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!