Russia-India New Deal: रूस का भारत को बड़ा ऑफर जो उड़ा देगा पाकिस्तान की नींद, Video

Edited By Updated: 13 May, 2025 10:21 AM

pakistan is shaken by the new friendship between india and russia

हाल ही में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों के ठिकानों और उनके एयरबेस पर बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया और उसने पलटवार करते हुए जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के बॉर्डर के पास के शहरों...

नेशनल डेस्क। हाल ही में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों के ठिकानों और उनके एयरबेस पर बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया और उसने पलटवार करते हुए जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के बॉर्डर के पास के शहरों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए लेकिन भारत ने अपनी ताकत दिखाते हुए पाकिस्तान के इन हमलों को नाकाम कर दिया।

इन हमलों को रोकने में भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने कमाल का काम किया जिसे हमने रूस से खरीदा है। अब रूस ने भारत को एक और बड़ा ऑफर दिया है।

S-400 ने दिखाई ताकत, अब बारी S-500 की

रूस ने भारत को दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए कहा है कि वह मिलकर S-500 एयर डिफेंस सिस्टम का उत्पादन करना चाहता है। आपको बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध में S-400 ने अपनी ताकत का लोहा मनवाया है और अब भारत में भी इसने पाकिस्तानी हमलों को नाकाम करके दिखा दिया है।

S-500 एयर डिफेंस सिस्टम S-400 से भी ज्यादा आधुनिक और शक्तिशाली है। अगर यह सिस्टम भारत को मिलता है तो हमारी सैन्य ताकत कई गुना बढ़ जाएगी और पाकिस्तान जैसे देश थर-थर कांपेंगे।

 

 

 

क्या है S-500 की खासियत?

S-500 एयर डिफेंस सिस्टम दुश्मनों की हाइपरसोनिक मिसाइलों, धरती की निचली कक्षा में घूम रहे सैटेलाइटों और चोरी-छिपे आने वाले विमानों को भी मार गिराने में सक्षम है। इसे इस तरह से बनाया गया है कि यह वायुमंडल के बाहर तक जाकर हमला कर सकता है। इसकी मारक क्षमता 600 किलोमीटर तक है और यह 200 किलोमीटर की ऊंचाई तक के लक्ष्यों को भेद सकता है।

इस सिस्टम की सबसे बड़ी खूबी है इसकी एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल क्षमता। यह हाइपरसोनिक ग्लाइड वाहनों और लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को भी हवा में ही खत्म कर सकता है। इसके लिए यह 77N6-N और 77N6-N1 नाम की खास मिसाइलों का इस्तेमाल करता है। ये मिसाइलें इतनी बड़ी हैं कि इन्हें S-400 में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। S-500 की मदद से भारत अंतरिक्ष में मौजूद चीजों को भी निशाना बना सकता है।

जानकारों का कहना है कि S-500 का रडार बहुत ही आधुनिक है और यह 2,000 किलोमीटर दूर से ही दुश्मन के टारगेट को पहचान सकता है। रूसी अधिकारियों का तो यह भी दावा है कि उनका S-500 अमेरिका के THAAD जैसे बड़े-बड़े डिफेंस सिस्टम से भी कहीं ज्यादा बेहतर है। यह सिस्टम एक साथ हवा में सुरक्षा, मिसाइलों से सुरक्षा और सैटेलाइट को मार गिराने जैसी खूबियों से लैस है। सैन्य विशेषज्ञों का मानना है कि S-500 डिफेंस के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा बदलाव लाने वाला सिस्टम है।

वहीं रूस का यह प्रस्ताव भारत के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है और इससे हमारी सेना और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगी। अब देखना यह है कि भारत इस प्रस्ताव पर क्या फैसला लेता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!