अंतिम संस्कार के दौरान चिता छोड़कर भागे लोग, आखिर क्या हुआ ऐसा कि पहनना पड़ गया हेलमेट...

Edited By Updated: 10 Mar, 2025 09:29 PM

people who ran away leaving the coffin during the funeral

सीकर जिले के श्रीमाधोपुर के कंचनपुर गांव में अंतिम संस्कार के दौरान एक चौंकाने वाली घटना हुई। गांव के श्मशान घाट में मधुमक्खियों ने अचानक वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया जिससे चारों ओर भगदड़ मच गई। इस हमले में 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए जिनमें से...

नेशनल डेस्क। सीकर जिले के श्रीमाधोपुर के कंचनपुर गांव में अंतिम संस्कार के दौरान एक चौंकाने वाली घटना हुई। गांव के श्मशान घाट में मधुमक्खियों ने अचानक वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया जिससे चारों ओर भगदड़ मच गई। इस हमले में 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए जिनमें से 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

अचानक कैसे हुआ मधुमक्खियों का हमला?

गांव के 80 वर्षीय माधो सिंह शेखावत के निधन के बाद उनका श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जा रहा था। जब लोग लकड़ियां लेने गए तभी मुख्य गेट के पास पीपल के पेड़ पर मौजूद मधुमक्खियों का छत्ता अचानक हिल गया जिससे गुस्साई मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला कर दिया।

➤ हमले के बाद लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे।
➤ श्मशान की चारों ओर 6 फीट ऊंची दीवार होने के कारण कई लोग बाहर नहीं निकल सके।
➤ कुछ लोगों ने दीवार फांदकर अपनी जान बचाई।
➤ जो बाहर नहीं निकल सके वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

यह भी पढ़ें: भारतीय युवाओं के मुरीद हुए Japan की इस कंपनी के CEO, किया इस बड़े तोहफे का ऐलान

 

श्मशान घाट में मचा हड़कंप

मधुमक्खियों के हमले के कारण श्मशान घाट में हड़कंप मच गया। स्थिति इतनी खराब हो गई कि लोग शव को चिता पर छोड़कर भाग गए।

➤ ग्रामीणों ने तुरंत एंबुलेंस और निजी वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
➤ करीब डेढ़ घंटे बाद कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और हेलमेट पहनकर शरीर को कपड़ों से ढककर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की।

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

हमले में घायल 15 लोगों को श्रीमाधोपुर के खंडेला रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

ग्रामीणों की मांग – श्मशान घाट से मधुमक्खियों के छत्ते हटाए जाएं

ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि श्मशान घाट में मौजूद मधुमक्खियों के छत्तों को हटाया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!