Aadhaar से जुड़ी जरूरी खबर: UIDAI की नई सुविधा से बदलेगा पहचान का तरीका

Edited By Updated: 16 Jun, 2025 08:11 AM

photocopies of aadhaar electronic aadhaar biometric details  uidai

जल्द ही आपको आधार की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। UIDAI द्वारा विकसित एक नए मोबाइल ऐप के जरिए आप अपना ई-आधार—चाहे वह पूर्ण हो या मास्क्ड वर्जन—QR कोड के माध्यम से सुरक्षित रूप से साझा कर सकेंगे। इससे न केवल पहचान की पुष्टि आसान होगी बल्कि गलत...

नई दिल्ली: जल्द ही आपको आधार की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। UIDAI द्वारा विकसित एक नए मोबाइल ऐप के जरिए आप अपना ई-आधार—चाहे वह पूर्ण हो या मास्क्ड वर्जन—QR कोड के माध्यम से सुरक्षित रूप से साझा कर सकेंगे। इससे न केवल पहचान की पुष्टि आसान होगी बल्कि गलत दस्तावेजों के इस्तेमाल की आशंका भी कम होगी।

 घर बैठे होंगे ये काम – नाम, पता, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि में सुधार संभव

UIDAI के CEO भुवनेश कुमार ने बताया कि अब आधार से जुड़ी अधिकतर सेवाएं आप घर बैठे कर सकेंगे। इसमें नाम बदलना, पता अपडेट करना, मोबाइल नंबर जोड़ना और यहां तक कि जन्मतिथि में सुधार जैसी सेवाएं शामिल होंगी। उन्होंने कहा, "सिर्फ बायोमेट्रिक विवरण—जैसे उंगलियों के निशान और आईरिस स्कैन—के लिए ही फिजिकल उपस्थिति जरूरी रहेगी। बाकी सब काम मोबाइल ऐप के जरिए संभव हो सकेंगे।"

 QR कोड के जरिए होगी पहचान सत्यापन

UIDAI के नए ऐप में QR कोड आधारित Aadhaar शेयरिंग की सुविधा जोड़ी गई है, जिससे पहचान सत्यापन पहले से अधिक सुरक्षित और यूजर-कंट्रोल्ड बन जाएगा। यह तकनीक होटल चेक-इन, ट्रेन में पहचान की पुष्टि, और संपत्ति पंजीकरण जैसे कई मामलों में उपयोगी साबित होगी। UIDAI राज्यों को भी प्रेरित कर रहा है कि वे संपत्ति पंजीकरण के समय Aadhaar आधारित सत्यापन को अपनाएं, जिससे फर्जीवाड़ों को रोका जा सके।

 नवंबर से दस्तावेजों की जरूरत खत्म!

UIDAI एक नई व्यवस्था लागू करने जा रहा है, जिसके तहत आधार डिटेल्स को अपडेट करने के लिए आपको अपने दस्तावेजों की फोटोकॉपी देने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके बजाय, आधार डिटेल्स स्वतः सरकारी डेटाबेस से लिए जाएंगे। इसमें जन्म प्रमाण पत्र, मैट्रिक सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड, राशन कार्ड और मनरेगा जैसी योजनाओं का डेटा शामिल होगा। UIDAI बिजली बिलों की जानकारी को भी जोड़ने की योजना बना रहा है।

 बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट के लिए विशेष अभियान

UIDAI ने CBSE सहित अन्य बोर्डों के साथ बातचीत शुरू की है ताकि बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट अभियान को तेज किया जा सके। 5 से 7 वर्ष और फिर 15 से 17 वर्ष की उम्र में आधार अपडेट अनिवार्य होता है। इस दिशा में 8 करोड़ से अधिक बच्चों का पहला अपडेट और करीब 10 करोड़ का दूसरा अपडेट लंबित है, जिसे पूरा करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

 होटल और अन्य संस्थानों के साथ साझेदारी

UIDAI विभिन्न निजी संस्थानों जैसे होटल और सुरक्षा एजेंसियों के साथ भी काम कर रहा है, ताकि वे पहचान की पुष्टि के लिए Aadhaar का सुरक्षित उपयोग कर सकें—even अगर वे इसके लिए बाध्य नहीं हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!