फिजियोथेरेपी क्लिनिक में पत्नी का पेशेंट के साथ चलता रहा लव अफेयर, फिर पति को मौत के घाट उतारने का खौफनाक प्लान यूं हुआ पक्का

Edited By Anu Malhotra,Updated: 21 Jun, 2025 12:59 PM

physiotherapy clinic  rina sindhu killed husband ravindra lover paritosh

उत्तराखंड के कोटद्वार में एक रहस्यमयी हत्या का पर्दाफाश हुआ है, जो 5 जून को सड़क किनारे मिले एक अज्ञात शव की पहचान से शुरू हुआ था। इस हत्या के पीछे सबसे बड़ा चालाक किस्सा खुद मृतक की पत्नी रीना सिंधु और उसका प्रेमी परितोष का है। आइए जानें कैसे एक...

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के कोटद्वार में एक रहस्यमयी हत्या का पर्दाफाश हुआ है, जो 5 जून को सड़क किनारे मिले एक अज्ञात शव की पहचान से शुरू हुआ था। शव की पहचान दिल्ली के वसंत कुंज निवासी रविंद्र कुमार के तौर पर हुई, और पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद इस मामले की गुत्थी सुलझाई गई। जांच में पता चला कि इस हत्या के पीछे सबसे बड़ा चालाक किस्सा खुद मृतक की पत्नी रीना सिंधु और उसका प्रेमी परितोष का है। आइए जानें कैसे एक प्रेम संबंध ने हत्या का रूप ले लिया और आखिरकार पुलिस ने कैसे साजिश को बेनकाब किया।

हत्या की रहस्यमयी कहानी
रविंद्र कुमार की हत्या की साजिश उसकी पत्नी रीना और उसके प्रेमी परितोष ने मिलकर रची थी। मुरादाबाद के रामगंगा बिहार इलाके में रहने वाले रविंद्र और रीना के बीच पहले से तनाव था, खासकर रविंद्र के मकान को बेचने को लेकर। रीना, जो एक फिजियोथेरेपी सेंटर चलाती थी, इस दौरान उसकी मुलाकात परितोष से हुई, जो बिजनौर का रहने वाला था। दोनों के बीच प्रेम संबंध गहराए और फिर उन्होंने मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने का खौफनाक प्लान बनाया।

PunjabKesari

घटना का क्रूर सच
31 मई को रीना ने रविंद्र को अपने प्रेमी के घर बिजनौर के नगीना इलाके में बुलाया। वहां दोनों ने शराब पिलाकर उसकी हत्या कर दी। परितोष ने फावड़े से वार कर रविंद्र की जान ले ली। इसके बाद शव को एक SUV में डालकर उत्तराखंड के कोटद्वार के दुगड्डा इलाके के जंगल में सड़क किनारे फेंक दिया गया। हत्या के बाद आरोपी नोएडा पहुंच गए और वहां गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।

मकान विवाद और प्रेम संबंध का खुलासा
पूछताछ में रीना ने बताया कि मुरादाबाद में पति का एक बड़ा मकान था, जिसे वह बेचने की हिमायत कर रहे थे, जबकि रीना इसके खिलाफ थी। इसी कारण दोनों में विवाद बढ़ गया था। इस बीच परितोष से प्रेम संबंध की शुरुआत हुई, जिसने हत्या की योजना को जन्म दिया। पुलिस को इस मामले में बड़ा सुराग मृतक के भाई राजेश कुमार ने दिया, जिन्होंने कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी स्पष्ट हुआ कि रविंद्र की दो पसलियां टूट चुकी थीं, जो हत्या की पुष्टि करती हैं। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और फॉरेंसिक जांच से आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।

रविंद्र के परिवार के लिए यह खबर सदमे से कम नहीं थी। 56 वर्षीय रविंद्र की दूसरी शादी रीना से 2011 में हुई थी, और उनके दो बच्चे भी थे। परिवार को विश्वास था कि रविंद्र अपना कारोबार ठीक से संभाल रहा है, लेकिन मौत ने सब कुछ बदल दिया।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!