Edited By Rohini Oberoi,Updated: 13 Jun, 2025 09:34 PM

अहमदाबाद में हुए बोइंग विमान हादसे ने हलचल मचा दी है। केंद्र सरकार ने बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 विमानों की उड़ानों को अस्थायी रूप से रोकने पर विचार शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार इस अमेरिकी विमान मॉडल की सुरक्षा की समीक्षा करना चाहती है और...
नेशनल डेस्क। अहमदाबाद में हुए बोइंग विमान हादसे ने हलचल मचा दी है। केंद्र सरकार ने बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 विमानों की उड़ानों को अस्थायी रूप से रोकने पर विचार शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार इस अमेरिकी विमान मॉडल की सुरक्षा की समीक्षा करना चाहती है और इसके लिए फिलहाल पूरे बेड़े को ग्राउंड किया जा सकता है।
भारत और अमेरिका के बीच बातचीत जारी
इस मामले में भारत और अमेरिका की विमानन एजेंसियों के बीच बातचीत चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि अंतिम फैसला दुर्घटना की जांच के नतीजों के आधार पर लिया जाएगा। यानी अगर जांच में कोई गंभीर तकनीकी खामी सामने आती है, तो 787-8 विमानों को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
एयर इंडिया की SOP की भी जांच संभव
सूत्रों का यह भी कहना है कि सरकार एयर इंडिया की रखरखाव प्रक्रिया और संचालन मानकों (SOP) की भी गहराई से जांच कर सकती है। यह देखा जाएगा कि कहीं विमान के रखरखाव या जांच प्रक्रिया में लापरवाही तो नहीं हुई।
यह भी पढ़ें: विजय रूपाणी को मिलती थी इतनी पेंशन, जानिए अब परिवार के किन परिजनों को मिलेगा इसका लाभ?
क्या हुआ था गुरुवार को?
फ्लाइट संख्या: AI 171
विमान मॉडल: बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर
रूट: अहमदाबाद से लंदन
समय: दोपहर करीब 1:30 बजे टेक-ऑफ
हादसा: टेक-ऑफ के कुछ सेकंड बाद ही विमान अपनी ऊंचाई खो बैठा और शहर के मेघानीनगर इलाके में स्थित बी.जे. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स क्वार्टर पर गिर गया।
नतीजा: विमान में भयानक आग लग गई, और उससे घना काला धुआं आसमान में छा गया।
यात्री: विमान में 242 लोग (यात्री और क्रू मेंबर) सवार थे।
बचाव: दुखद रूप से इस हादसे में सिर्फ एक व्यक्ति जीवित बच पाया।