Edited By Rohini Oberoi,Updated: 13 Jun, 2025 09:34 PM

अहमदाबाद में हाल ही में हुए दुखद विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक वह एयर इंडिया के उस विमान (AI-171) में सवार थे जो अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और टेकऑफ के तुरंत बाद ही क्रैश हो गया. इस...
नेशनल डेस्क। अहमदाबाद में हाल ही में हुए दुखद विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक वह एयर इंडिया के उस विमान (AI-171) में सवार थे जो अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और टेकऑफ के तुरंत बाद ही क्रैश हो गया. इस भयावह दुर्घटना में विमान में सवार सभी 241 यात्रियों और क्रू सदस्यों के साथ-साथ रूपाणी ने भी अपनी जान गंवा दी. गुजरात बीजेपी समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
विजय रूपाणी: एक दिग्गज राजनीतिक करियर
विजय रूपाणी गुजरात के एक दिग्गज और अनुभवी नेता थे जिनका राजनीतिक करियर कई दशकों तक फैला रहा. उनके राजनीतिक सफर की बात करें तो:
- 1998 में वह पहली बार राजकोट के मेयर चुने गए थे.
- 2006 में उन्हें राज्यसभा सांसद के रूप में चुना गया.
- 2014 में वह राजकोट पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक बने.
- और सबसे महत्वपूर्ण 2016 से 2021 तक वह दो बार गुजरात के मुख्यमंत्री के पद पर रहे.
उनके निधन के बाद यह सवाल स्वाभाविक रूप से उठ रहे हैं कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर उन्हें कितनी पेंशन मिलती थी उनकी कुल नेटवर्थ क्या थी और उनके परिवार को अब कौन सी पेंशन मिल सकती है.
कितनी थी विजय रूपाणी की नेटवर्थ?
विजय रूपाणी की संपत्ति की बात करें तो 2017 में दाखिल किए गए हलफनामे के अनुसार उनके पास 9 करोड़ रुपये की संपत्ति थी. वहीं उन पर 83 लाख रुपये की देनदारी भी थी. 2017 में उनके पास 2,10,233 रुपये नकद थे जबकि उनके बैंक अकाउंट में 74,93,158 रुपये जमा थे. इसके अतिरिक्त उन्होंने शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड में भी निवेश किया हुआ था.
क्या बतौर पूर्व मुख्यमंत्री मिलती थी पेंशन?
हमारे देश में किसी भी नेता को पूर्व प्रधानमंत्री या पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर विशेष पेंशन देने का कोई प्रावधान नहीं है. पूर्व प्रधानमंत्रियों को एक सांसद के तौर पर पेंशन मिलती है और पूर्व मुख्यमंत्रियों को एक विधायक के तौर पर.
विजय रूपाणी के मामले में गुजरात देश का इकलौता राज्य है जहां पूर्व विधायकों को पेंशन नहीं दी जाती है. हालांकि इसकी मांग लंबे समय से की जा रही है. चूंकि विजय रूपाणी पूर्व राज्यसभा सांसद भी रह चुके थे ऐसे में उन्हें 31,000 रुपये प्रति माह की पेंशन मिलती थी. यह पेंशन अब उनके आश्रितों को मिल सकती है.
विजय रूपाणी का निधन गुजरात की राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति है. इस दुखद घड़ी में उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं.