insurance policy: सिर्फ 20 रुपये में मिलेगा दो लाख रुपये का इश्योरेंस, जरूरतमंदों के लिए वरदान

Edited By Anu Malhotra,Updated: 11 Jun, 2025 03:53 PM

pradhanmantri bima suraksha yojana  insurance policy  pmsby

जीवन में कभी भी कुछ भी हो सकता है — एक पल में सब कुछ बदल सकता है। ऐसे में खुद को और अपने परिवार को आर्थिक रूप से सुरक्षित करना बेहद जरूरी है। हालांकि, हर किसी के पास बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए मोटी रकम नहीं होती। लेकिन चिंता की बात नहीं है, क्योंकि...

नेशनल डेस्क: जीवन में कभी भी कुछ भी हो सकता है — एक पल में सब कुछ बदल सकता है। ऐसे में खुद को और अपने परिवार को आर्थिक रूप से सुरक्षित करना बेहद जरूरी है। हालांकि, हर किसी के पास बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए मोटी रकम नहीं होती। लेकिन चिंता की बात नहीं है, क्योंकि सरकार गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए एक बेहद सस्ती और उपयोगी बीमा योजना चला रही है, जिसका लाभ कोई भी ले सकता है।

क्या है यह योजना?
भारत सरकार ने वर्ष 2015 में एक खास बीमा योजना की शुरुआत की थी — 'प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)'। इस योजना का उद्देश्य है कि देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को न्यूनतम खर्च में अधिकतम बीमा सुरक्षा मिले।

सिर्फ 20 रुपये में 2 लाख रुपये का लाभ
इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें सालाना केवल 20 रुपये देकर बीमा कवर लिया जा सकता है। इस बीमा के तहत दुर्घटना में मृत्यु या पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 2 लाख रुपये, और आंशिक विकलांगता की स्थिति में 1 लाख रुपये की राशि दी जाती है।

कौन ले सकता है लाभ?

  • कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 से 70 वर्ष के बीच है, इस योजना का हिस्सा बन सकता है।

  • इसके लिए केवल बैंक अकाउंट होना जरूरी है, जिससे हर साल 20 रुपये अपने आप कट जाएं।

  • आवेदन के लिए अपने नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) या बैंक शाखा में जाकर फार्म भरना होता है।

कब और कितने समय के लिए होता है बीमा?
यह बीमा हर साल 1 जून से 31 मई तक मान्य रहता है और हर साल इसे रिन्यू कराना जरूरी होता है।

अब तक कितने लोगों ने उठाया लाभ?
इस योजना की पहुंच और लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक 51 करोड़ से अधिक लोग इस योजना से जुड़ चुके हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!