Edited By Pardeep,Updated: 29 Sep, 2023 12:41 AM

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संसद से पारित महिला आरक्षण विधेयक को अनुमोदन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के समक्ष पेश किये जाने से पहले उस पर बृहस्पतिवार को दस्तखत किये। इस संविधान संशोधन विधेयक को इस माह संसद के विशेष सत्र में करीब करीब आम सहमति...
नई दिल्लीः उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संसद से पारित महिला आरक्षण विधेयक को अनुमोदन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के समक्ष पेश किये जाने से पहले उस पर बृहस्पतिवार को दस्तखत किये। इस संविधान संशोधन विधेयक को इस माह संसद के विशेष सत्र में करीब करीब आम सहमति से लोकसभा तथा पूर्ण आम सहमति से राज्यसभा से पारित किया गया।
लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करने वाले इस विधेयक को प्रभाव में आने में अभी वक्त लगेगा क्योंकि अगली जनगणना के बाद लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों का परिसीमन होगा और फिर यह तय होगा कि महिला उम्मीदवारों के लिए कौन-कौन सीट होंगी।
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘राज्यसभा के माननीय सभापति ने ‘संविधान (128वां संशोधन) विधेयक, 2023' को संविधान के अनुच्छेद 111 के तहत उसे माननीय राष्ट्रपति के सामने उनके अनुमोदन के लिए पेश किये जाने से पहले उस पर दस्तखत कर दिये हैं।'' सचिवालय ने एक तस्वीर साझा की है जिसमें कानून मंत्री धनखड़ से इस विधेयक की हस्ताक्षरित प्रति ग्रहण करते हुए नजर आ रहे हैं।